पाकिस्तान में फेमस है ‘कविता दीदी का इंडियन खाना’, यकीन न हो तो खुद देख लें ये VIDEO…

0
पाकिस्तान में फेमस है ‘कविता दीदी का इंडियन खाना’, यकीन न हो तो खुद देख लें ये VIDEO…
पाकिस्तान में फेमस है 'कविता दीदी का इंडियन खाना', यकीन न हो तो खुद देख लें ये VIDEO

कराची में है ये इंडियन फूड कार्ट (फोटो: Instagram/karamatkhan_05)

भारत में खाने की हजारों वैराइटीज पाई जाती हैं, जिसमें इंडियन से लेकर विदेशी आइटम्स तक शामिल हैं. लोगों को जो पसंद आता है, वो अपने मनमुताबिक खाते रहते हैं. देश में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं, जहां इटैलियन से लेकर जापानीज और कई अलग-अलग देशों के फेमस फूड मिलते हैं, जो भारतीयों को खूब पसंद आते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में एक इंडियन फूड कार्ट बहुत फेमस है, जहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है? जी हां, कहते हैं कि पाकिस्तानी लोगों को वहां का खाना इतना पसंद है कि वो उंगलियां चाट-चाटकर खा जाते हैं.

इस इंडियन फूड कार्ट का नाम है ‘कविता दीदी का इंडियन खाना’. यह फूड कार्ट कराची में कैंटोनमेंट रेलवे स्टेशन के पास है, जिसे एक हिंदू परिवार चलाता है. हाल ही में एक पाकिस्तानी ब्लॉगर ने इस इंडियन फूड कार्ट से जुड़ा वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बताया गया है कि यहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के खाने मिलते हैं, लेकिन यहां सबसे ज्यादा अगर लोग कोई चीज पसंद करते हैं तो वो है पाव भाजी, वड़ा पाव और दाल समोसा.

ये भी पढ़ें

देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां खाने वाले लोग कविता दीदी के इंडियन खाने की कितनी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में कविता दीदी ने भी बताया कि वड़ा पाव वैसे तो मुंबई में बहुत फेमस है, लेकिन अब कराची के लोग भी इसे पसंद करते हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर karamatkhan_05 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक लाख 36 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ‘सभी पाकिस्तानियों को इस बहन का सपोर्ट करना चाहिए’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘देखकर अच्छा लगा कि पाकिस्तान में भी इंडिया के खाने को उतनी ही मोहब्बत मिल रही है जितनी पाकिस्तानी खाने को इंडिया में मिलती है’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …