KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या… – भारत संपर्क

0
KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या… – भारत संपर्क
KBC 17: 'कौन बनेगा करोड़पति' में 1 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया ये सवाल, क्या आपको पता है सही जवाब

कशिश सिंघल ने क्विट किया KBCImage Credit source: सोशल मीडिया

Kaun Banega Crorepati 17: सोनी टीवी के सबसे मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) का 17वां सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कंटेस्टेंट्स भी अपने ज्ञान और दिलचस्प कहानियों से हर एपिसोड को खास बना रहे हैं. इस सीजन में के पहले ही हफ्ते में दिल्ली की कशिश सिंघल ने एक 1 करोड़ के सबसे बड़े सवाल तक पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया. हालांकि इस सीजन की पहली करोड़पति बनने का उनका सपना पूरा नहीं हो पाया.

1 करोड़ के सवाल पर आकर कशिश ने अपनी सभी लाइफ लाइन खर्च कर डाली, लेकिन फिर भी वो जवाब को लेकर कन्फर्म नहीं थीं और इस वजह से उन्होंने 50 लाख लेकर खेल को क्विट करने का फैसला लिया. चलिए अब उस सवाल के बारे में जानते हैं कि जिसका जवाब कशिश नहीं दे पाईं.

KBC का 1 करोड़ रुपये का सवाल

विसीगोथ के किस राजा ने शहर से घेराबंदी हटाने के लिए, प्राचीन रोम से फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका रोम भारत में व्यापर करता था?

विकल्प:

A लूडोविक
B एमेरिक
C अलारिक
D पियोडोरिक

इस सवाल का सही जवाब विकल्प B यानी एमेरिक है. कशिश सिंघल ने शुरुआत से ही पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपये अपने नाम किए. भले ही वो इस मंच पर करोड़पति नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने इतने पैसे जीत लिए, जिससे वो अपने पिता के कर्ज को चुका सकती हैं.

कशिश ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उनके पिता को किसी कारण अपनी दूकान बेचनी पड़ी थी और उनके सिर पर लाखों का कर्ज था. वो इस शो में इतने पैसे जीतना चाहती हैं, जिससे वो ये कर्ज चुका पाएं और अमिताभ बच्चन के शो पर आकर उनकी ये इच्छा पूरी हो गई. केबीसी में पैसे जीतने के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने अपने पापा से वीडियो कॉल पर बात करते हुए उन्हें ये गुड न्यूज दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क