Instagram पर रखें खास लोगों पर नजर, ये फीचर खोल देगा सारी पोल | instagram…
Instagram पर रखें खास लोगों पर नजर, ये फीचर खोल देगा सारी पोल
फोटो- वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर है. लेकिन अगर कोई इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रहा है तो उस पर नजर रखना जरूरी होता है. अगर आपको बच्चों पर या किसी अपने पर नजर रखनी है तो आप इस फीचर के इस्तेमाल से उन पर नजर रख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई कैमरा या मोबाइल हैक करने जैसी चीजें नहीं करनी पड़ेगी. अब आप घर बैठे इंस्टाग्राम के सुपरविजन फीचर से सब कुछ जान सकते हैं. यहां जानें कि आप इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर Supervision फीचर
इंस्टाग्राम पर सुपरविजन फीचर एक ऐसा टूल है जो हर शख्स को अपने किसी भी खास के ऊपर नजर रखने देता है. इसमें माता-पिता अपने 18 साल से कम उम्र के बच्चों की हर एक्टिविटी के बारे में जान सकते हैं और उन पर नजर रख सकते हैं. ये फीचरस इंस्टाग्राम अकाउंट को मॉनिटर करने में मदद करता है.
इस फीचर के जरिए आप सामने वाले शख्स ने किस-किस कंटेंट को एक्सेस किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कितना समय कहां पर बिताया है उसकी हर डिटेल्स जान सकते हैं. यहां तक कि आप इंस्टाग्राम पर किए गए इंटरैक्शन भी नजर रख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
सुपरविजन फीचर ऐसे सेट करें
सुपरविजन फीचर को सेट करने के लिए आपको आसान से प्रोसेस को फॉलो करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाना है और अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
- इसके बाद “सेटिंग्स” के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद “फैमिली” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां “सुपरविजन” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद “क्रिएट इन्विटेशन” पर क्लिक करें.
- सामने वाले शख्स का ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर भरें.
- इसके बाद “सेंड इन्वाइट” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- सुपरविजन एक्सेप्ट होने के बाद आप उनके अकाउंट को बिना किसी रुकावट के आसानी से मॉनिटर कर सकेंगे.