ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 लो मेंटेनेंस पौधे, बढ़ जाएगी टेबल की खूबसूरती | low…

0
ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 लो मेंटेनेंस पौधे, बढ़ जाएगी टेबल की खूबसूरती | low…
ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 लो मेंटेनेंस पौधे, बढ़ जाएगी टेबल की खूबसूरती

ऑफिस डेस्क पर रखें ये पौधेImage Credit source: pexels

ऑफिस में काम करते वक्त आसपास अगर हरियाली रहती है तो आप काफी रिलैक्स महसूस करते हैं. इसके साथ ही ऑफिस में पौधों का ध्यान रख पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में आपको अपने आसपास ऐसे पौधे रखने चाहिए जिसकी आपको ज्यादा केयर न करनी पड़े. ऑफिस डेस्क को बोरिंग रखने के बजाय आप कुछ पौधे रखकर इसे खूबसूरत बना सकते हैं. इसके लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं.

हमने अक्सर ये सुना है कि नेचर के साथ समय बिताने से आप रिलैक्स महसूस करते हैं. वहीं, कई बार ऑफिस का माहौल ऐसा हो जाता है जहां आप बहुत टेंशन में आ जाते हैं. ऐसे में आसपास पौधे रहें तो आप थोड़े स्ट्रेस फ्री महसूस करेंगे. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप आसानी स अपने ऑफिस डेस्क पर सजा सकते हैं और ये जल्दी खराब भी नहीं होते हैं.

1.स्नेक प्लांट ( Snake Plant)

ऑफिस में अधिकतर लोग अपनी डेस्क पर स्नेक प्लांट रखना पसंद करते हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि ये पौधे देखने में तो खूबसूरत लगते ही हैं, इसके साथ साथ इन्हें ज्यादा केयर की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इन्हें अगर कम पानी और कम रोशनी वाली जगह में भी रख दिया जाए तो भी ये खराब नहीं होते हैं.

2.मनी प्लांट (Money Plant)

मनी प्लांट की कई ऐसी वैरायटी मार्केट में आपको मिल जाएगी जिसे लोग अपने डेस्क पर रखना पसंद करते हैं. मनी प्लांट बहुत आसानी से बढ़ते हैं और इनकी ज्यादा केयर भी नहीं करनी पड़ती है. मनी प्लांट उन पौधों में से है जिसे ज्यादा पानी और धूप की जरूरत नहीं पड़ती है.

3.स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

स्पाइडर प्लांट आसानी से बढ़ने वाला एक पौधा है जो कम केयर में भी हरा भरा नजर आता है. इसकी पत्तियां पतली और लंबी होती है और इसमें से छोटी छोटी पत्तियां निकलती है. स्पाइडर प्लांट को आप आसानी से अपने टेबल के कोने में स्टोर कर सकते हैं.

4.ज़मीकुलस ज़मीफोलिया (ZZ Plant)

जमीकुलस एक बेहद खूबसूरत पौधा है, इसकी पत्तियां गहरे हरे रंग की होती है और इसे आप हफ्ते में एक दिन पानी देंगे तो भी ये सूखेंगे नहीं. हफ्ते में एक बार आप इसे हल्की धूप के आगे रख सकते हैं.

5.एलोवेरा (Aloe vera)

कुछ लोग ऑफिस डेस्क पर एलोवेरा भी रखना पसंद करते हैं. इसकी कुछ ऐसी वैरायटी भी है जिसे आप टेबल डेकोरेट करने के लिए रख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क