Khan Brothers: तीनों भाई, तीनों तबाही… इब्राहिम की तैमूर और जेह के साथ दिवाली… – भारत संपर्क

0
Khan Brothers: तीनों भाई, तीनों तबाही… इब्राहिम की तैमूर और जेह के साथ दिवाली… – भारत संपर्क
Khan Brothers: तीनों भाई, तीनों तबाही... इब्राहिम की तैमूर और जेह के साथ दिवाली मस्ती, वायरल हुई तस्वीर

इब्राहिम अली खान ने शेयर की नई तस्वीर

Khan Brothers: दिवाली का जश्न देशभर में हफ्तेभर पहले से ही शुरू हो जाता है. खासकर बॉलीवुड की दिवाली पार्टी खूब चर्चा में रहती हैं. जहां कई एक्टर्स अपनी फैमिली के साथ हिस्सा लेते हैं. वहीं, ऐसा ग्लैमर का तड़का लगता है कि हर कोई देखता रह जाए. इस साल भी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी से शुरुआत हुई थी. पर सबसे क्यूट तस्वीर अब सामने आ गई है. सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने दोनों छोटे भाइयों के साथ तस्वीर शेयर की है. उनकी दिवाली वाली मस्ती देखकर हर कोई खुश हो गया है. तीनों भाइयों की तस्वीर पर लोग प्यार लुटा रहे हैं.

दरअसल सैफ अली खान और अमृता के दो बच्चे हैं- सारा और इब्राहिम. जबकि, करीना कपूर के साथ दो बेटे हैं- तैमूर और जेह. दोनों अक्सर अपनी क्यूटनेस से लाइमलाइट बटोरते रहे हैं. हालांकि जितना तैमूर और जेह अपने माता-पिता के साथ खूबसूरत रिश्ता शेयर करते हैं. उसी तरह बड़े भाई-बहन सारा और इब्राहिम के साथ रहते हैं. दरअसल सारा अली खान भी दोनों पर बहुत प्यार लुटाते हैं.

इब्राहिम अली खान की भाइयों के साथ मस्ती

इब्राहिम अली खान एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. थिएटर्स के साथ ही ओटीटी पर भी काम किया है. हालांकि, अबतक कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाए हैं. लेकिन अपने सबसे खूबसूरत रिश्ते को फ्लॉन्ट करते दिखे हैं. उन्होंने तैमूर और जेह के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. वो कैप्शन में लिखते हैं- दोनों भाई, दोनों तबाही… हैप्पी दिवाली. इस तस्वीर पर लोग कमेंट्स करते हुए तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि- सैफ अली खान प्रो + सैफ अली खान लाइट + करीना कपूर खान प्रो. तो किसी ने लिखा- बहन को मिस कर रहे हैं तीनों की.

दरअसल सारा अली खान भी बर्थडे या फिर रक्षाबंधन में दोनों छोटे भाइयों के साथ तस्वीर शेयर करती रही हैं. दोनों ही खान परिवार के सबसे छोटे बच्चे हैं, जिन्हें लोगों का भी प्यार मिलता रहा है. वहीं तैमूर और जेह की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल रहती हैं.

दोनों भाइयों से कितने बड़े हैं इब्राहिम

दरअसल इब्राहिम अली खान 24 साल के हैं. जबकि तैमूर की उम्र 8 साल है. यानी वो बड़े भाई से 16 साल छोटे हैं. वहीं, जेह 20 साल छोटे हैं. हालांकि, तीनों की तस्वीर पर हर कोई प्यार लुटा रहा है. फिलहाल करीना कपूर खान ने तस्वीर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

VIDEO: ओवरब्रिज से टकराई जिराफ की गर्दन, फिर जो हुआ…देख लोगों को नहीं हुआ यकीन| मध्य प्रदेश: गुना में थार से किसान को कुचलने वाले नेता पर एक्शन, BJP ने पार… – भारत संपर्क| छठ पर बिगड़ा मौसम… दिल्ली से UP, बिहार और झारखंड तक भारी बारिश का अलर्ट, … – भारत संपर्क| Patna Weather: बारिश का अलर्ट और चक्रवात मोंथा का प्रभाव… जानें कैसा…| बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…