खान परिवार ने गणपति बप्पा को दी विदाई, सलमान ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक – भारत संपर्क

0
खान परिवार ने गणपति बप्पा को दी विदाई, सलमान ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक – भारत संपर्क
खान परिवार ने गणपति बप्पा को दी विदाई, सलमान ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

सलमान खान का वीडियो

Salman Khan Video: बॉलीवुड में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है और काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही गणेश चतुर्थी पर भी देखना को मिल रहा है. कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने घर में बप्पा का स्वागत किया. अब सितारे बप्पा का विसर्जन कर रहे हैं. सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने भी अपने घर में बप्पा का स्वागत किया था. अब उनके घर से बप्पा की विदाई हो चुकी है.

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और बप्पा के विसर्जन के दौरान की झलक दिखाई है. दरअसल, सलमान, अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा, सलमान की बड़ी बहन अलवीरा, अरबाज खान के बेटे अरहान खान समेत खान परिवार के और भी सदस्य विसर्जन में शामिल हुए.

यहां देखें सलमान खान का वीडियो

सलमान ने जो वीडियो शेयर किया उसमें बप्पा के आरती से लेकर उनके विसर्जन तक की झलक है. सभी सदस्य बप्पा की आरती करते दिखते हैं. उसके बाद दिखाया जाता है कि सभी बप्पा को विदा करते हैं. ढोल-नगाड़े बजते दिख रहे हैं. सलमान समेत सभी लोग डांस करते दिख रहे हैं.

रणबीर कपूर ने भी बप्पा को दी विदाई

रणबीर कपूर के घर से भी बप्पा विदा हो चुके हैं. उनका भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी मां नीतू कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. रणबीर ब्लू कलर के कुर्ते में दिख रहे हैं. रणबीर और उनकी मां दोनों ही बप्पा की आरती करते हैं, उसके बाद बप्पा को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है.

सलमान और दोनों के ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस दोनों ही वीडियोज को पसंद कर रहे हैं. जब से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई है लगातार बॉलीवुड सितारे के ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं. हर कोई बप्पा की भक्ति की लीन नजर आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

24 छक्के… 250 रन बनाकर भी नहीं हुआ आउट, टीम को बनाया DPL 2025 का चैंपियन – भारत संपर्क| अल्बनीज सरकार ने की भारतीय प्रवास के खिलाफ अभियानों की निंदा, कहा- नस्लवाद बर्दाश्त… – भारत संपर्क| खान परिवार ने गणपति बप्पा को दी विदाई, सलमान ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक – भारत संपर्क| Teacher’s Day Gift Ideas 2025: टीचर्स के लिए अफोर्डेबल गिफ्ट आइडिया, देखते ही…| दो साल से फरार गुण्डा बदमाश गिरफ्तार — भारत संपर्क