खान परिवार ने गणपति बप्पा को दी विदाई, सलमान ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक – भारत संपर्क


सलमान खान का वीडियो
Salman Khan Video: बॉलीवुड में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है और काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही गणेश चतुर्थी पर भी देखना को मिल रहा है. कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने घर में बप्पा का स्वागत किया. अब सितारे बप्पा का विसर्जन कर रहे हैं. सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने भी अपने घर में बप्पा का स्वागत किया था. अब उनके घर से बप्पा की विदाई हो चुकी है.
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और बप्पा के विसर्जन के दौरान की झलक दिखाई है. दरअसल, सलमान, अर्पिता और उनके पति आयुष शर्मा, सलमान की बड़ी बहन अलवीरा, अरबाज खान के बेटे अरहान खान समेत खान परिवार के और भी सदस्य विसर्जन में शामिल हुए.
यहां देखें सलमान खान का वीडियो
सलमान ने जो वीडियो शेयर किया उसमें बप्पा के आरती से लेकर उनके विसर्जन तक की झलक है. सभी सदस्य बप्पा की आरती करते दिखते हैं. उसके बाद दिखाया जाता है कि सभी बप्पा को विदा करते हैं. ढोल-नगाड़े बजते दिख रहे हैं. सलमान समेत सभी लोग डांस करते दिख रहे हैं.
Ganpati Bappa Morya pic.twitter.com/hHrG1c55gd
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 31, 2025
रणबीर कपूर ने भी बप्पा को दी विदाई
रणबीर कपूर के घर से भी बप्पा विदा हो चुके हैं. उनका भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी मां नीतू कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. रणबीर ब्लू कलर के कुर्ते में दिख रहे हैं. रणबीर और उनकी मां दोनों ही बप्पा की आरती करते हैं, उसके बाद बप्पा को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है.
सलमान और दोनों के ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस दोनों ही वीडियोज को पसंद कर रहे हैं. जब से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हुई है लगातार बॉलीवुड सितारे के ऐसे वीडियोज सामने आ रहे हैं. हर कोई बप्पा की भक्ति की लीन नजर आ रहा है.