किकबॉक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग कैंप का समापन- भारत संपर्क
किकबॉक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग कैंप का समापन
कोरबा। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में सरगुजा जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ने 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों का राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग कैंप और रेफरी के लिए सेमिनार आयोजित किया। जिले में राज्य के 102 खिलाडिय़ों ने किकबॉक्सिंग के दांव-पेंच सीखे, वहीं रेफरियों को जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप और कोच रेफरी सेमिनार में बालक बालिका, महिला-पुरुष खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। आयोजन के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व निर्णायकों से कहा कि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है।