TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए परिवार को जानिए – भारत संपर्क

0
TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए परिवार को जानिए – भारत संपर्क
TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नए परिवार को जानिए

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

TMKOC New Family: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने अपने इस शो का विस्तार किया है. पिछले 17 सालों से इस शो में हम जेठालाल, अय्यर, भिड़े, डॉ. हाथी, मेहता साहब और उनके परिवारों को देखते आ रहे हैं. ये सब मिलकर लोगों को काफी एंटरटेन करते हैं. किसी का ताल्लुक गुजरात से है, तो किसी का बंगाल से, तो किसी का तमिलनाडु से. अब शो में मेकर्स ने राजस्थानी परिवार की एंट्री कराई है.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में नई फैमिली एंट्री हुई है, जिसमें चार सदस्य हैं. पति-पत्नी और उनके दो बच्चे. इस नई फैमिली के आने से गोकुलधाम सोसाइटी में खुशी का माहौल है. तमाम गोकुलधामवासियों काफी खुश दिखे. चलिए अब आपको इस नए परिवार के सदस्यों के बारे में जानते हैं.

‘तारक मेहता’ का बिंजोला परिवार

मेकर्स ने गडा फैमिली, भिड़े फैमिली, हाथी फैमिली, मेहता फैमिली जैसे परिवार के बाद बिंजोला परिवार को इंट्रोड्यूस किया है. रतन बिंजोला इस परिवार के मुखिया हैं. उनकी पत्नी का नाम रूपा है. इन दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम वीर है और बेटी है, जिसका नाम बंसरी है.

जेठालाल की तरह व्यापारी हैं रतन बिंजोला

शो में दिखाया गया है कि रतन बिंजोला जेठालाल की तरह पेशे से व्यापारी हैं. जहां एक तरफ जेठालाल की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है तो वहीं रतन की कपड़े की दुकान है. उनकी पत्नी हाउस वाइफ हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर हैं. शो के प्लॉट के हिसाब से इन सभी का ताल्लुक राजस्थान के जयपुर से है. अब ये चारों गोकुलधाम सोसाइटी में ही रहेंगे.

रतन बिंजोला का किरदार एक्टर कुलदीप गौर निभा रहे हैं, जो पहले ‘महाराष्ट्राची हास्यजत्रा’ और ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुके हैं. रूपा का कैरेक्टर एक्ट्रेस धरती भट्ट प्ले कर रही हैं. वो इससे पहले ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ शो में काम कर चुकी हैं. इन दोनों के बेटे वीर के रोल में चाइल्ड आर्टिस्ट अक्षान सेहरावत और बेटी के रोल में चाइल्ड आर्टिस्ट माही भद्रा नजर आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तानी सेना से जंग के लिए TTP को कितना पैसा देता है तालिबान? – भारत संपर्क| TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए परिवार को जानिए – भारत संपर्क| IIT Kanpur Research For Ganga: आईआईटी कानपुर का कमाल, जासूसी सैटेलाइट फोटो की…| श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क