राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ की फिल्म के ये 6 बड़े अपडेट जान लीजिए | 6… – भारत संपर्क

0
राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ की फिल्म के ये 6 बड़े अपडेट जान लीजिए | 6… – भारत संपर्क
राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ की फिल्म के ये 6 बड़े अपडेट जान लीजिए

1000 करोड़ की पिक्चर पर 6 बड़े अपडेट

साउथ इंडस्ट्री के लिए साल 2024 भौकाली रहेगा. शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अबतक कई बड़ी फिल्मों का आना बाकी है. खैर, आने वाले साल में साउथ ने कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रखी है. इस लिस्ट में फिल्ममेकर एस.एस राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 पहले नंबर पर है. फिल्म का बजट 1000 करोड़ बताया जा रहा है. ये महेश बाबू के करियर की भी सबसे बड़ी पिक्चर होगी. हाल ही में वो ‘गुंटूर कारम’ में नजर आए थे. पिक्चर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन अब इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी पिक्चर की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

बीते कई दिनों से पिक्चर को लेकर बड़े-बड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि, इस पिक्चर की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. फिल्म के लिए महेश बाबू का लुक पूरी तरह से बदलने वाला है. हालांकि, शूटिंग से पहले ही राजामौली ने उनके सामने एक बड़ी शर्त रखी है. क्या-कुछ अबतक फिल्म को लेकर हो रहा है, सब कुछ इन 6 अपडेट्स में जान लीजिए.

1. इंडोनेशियन एक्ट्रेस की एंट्री: राजामौली की ‘आरआरआर’ का डंका पूरी दुनिया में बजा है. ऐसे में राजामौली इस फिल्म को ‘बाहुबली’ और RRR से भी ग्रैंड बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. महेश बाबू फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन बीते कुछ वक्त पहले पता लगा था कि, इंडोनेशियन एक्ट्रेस Chelsea Islan उनके अपोजिट फीमेल लीड होंगी. हालांकि, मेकर्स की तरफ से कुछ भी अबतक कंफर्म नहीं किया गया है. लेकिन चेल्सी के राजामौली को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के बाद काफी हद तक खबर पक्की ही लग रही है. इसके अलावा फिल्म से दीपिका पादुकोण के जुड़ने की भी खबरें आ रही हैं.

ये भी पढ़ें

2. फिल्म का टाइटल: 1000 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म का टेन्टेटिव टाइटल SSMB29 है. इसके टाइटल के लिए 2 नाम पर चर्चा चल रही है. राजामौली अपनी इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने वाले हैं. ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी, जिसे तैयार होने में कई साल लगेंगे. फिलहाल SSMB29 के टाइटल के लिए जो दो नाम चल रहे हैं- वो है ‘महाराज’ और ‘चक्रवर्ती’. ऐसा माना जा रहा है कि, इन दोनों नाम में से एक फाइनल किया जाएगा.

3. 8 भेष बदलेंगे महेश बाबू: फिल्म की जिस हिसाब से तैयारियां चल रही है, उसे देखकर लगता है कि राजामौली इसे पैन वर्ल्ड बनाकर दम लेंगे. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी. इसके मुताबिक, फिल्म में महेश बाबू 8 अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं. इस एक्शन एडवेंचर फिल्म के लिए महेश बाबू के लुक टेस्ट भी हुए हैं. हालांकि, शूटिंग शुरू होने के बाद वो सोशल मीडिया पर कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे. कुछ वक्त पहले ही राजामौली ने उनके सामने ये शर्त रखी थी, जो उन्होंने मान ली.

4. फीस नहीं लेंगे राजामौली: भारत के टॉप फिल्ममेकर्स में से एक हैं. जो एक फिल्म में काम करने की भारी-भरकर फीस वसूलते हैं. उनकी फीस 80 से 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. लेकिन ऐसी चर्चा हैं कि, वो 1000 करोड़ की इस पिक्चर के लिए 1 रुपये भी चार्ज नहीं कर रहे हैं. वहीं महेश बाबू ने भी फीस नहीं ली है. वो फिल्म को मिले प्रॉफिट शेयरिंग से अपना हिस्सा लेंगे.

5. महेश बाबू का रोल: एक्टर अपने जबरदस्त अभिनय से फैन्स का दिल जीतते रहते हैं. हर किसी को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है. महेश बाबू पहली बार राजामौली के साथ काम करने वाले हैं. इसके लिए वो भी काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में खबर आईं थी कि, पिक्चर में महेश बाबू का रोल भगवान हनुमान से प्रेरित होने वाला है. यही वजह है कि, इसमें उनकी 8 भेष बदलते की बातें सामने आ रही है.

6.नागार्जुन की एंट्री: महेश बाबू के अलावा फिल्म से किसी के नाम का ऑफिशियल ऐलान अबतक नहीं किया गया है. कुछ वक्त पहले जानकारी आई थी कि पिक्चर में साउथ एक्टर नागार्जुन की एंट्री हो सकती है. फैन्स भी महेश बाबू और नागार्जुन को साथ काम करता देखना चाहते हैं. लेकिन कंफर्म अबतक कुछ नहीं हो पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंसानी भेजे का पीता था सूप… नरभक्षी राजा कोलंदर को उम्रकैद, फार्महाउस से … – भारत संपर्क| दिल्ली में झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, आज हो सकती है बारिश… UP-बिहार का…| मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि – भारत संपर्क न्यूज़ …| आमिर खान की 5 महाबकवास फिल्में, एक ने तो मेकर्स के 300 करोड़ डुबो दिए थे – भारत संपर्क| ‘अच्छा ही हुआ…’ SRH से बुरी तरह हारते ही RCB के कप्तान जितेश शर्मा के बया… – भारत संपर्क