प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा…लॉन्च से पहले जान लें iPhone 17 Pro के ये 3 ‘प्रो’… – भारत संपर्क


Iphone 17 Pro FeaturesImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर
सितंबर में iPhone 17 Series को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है और इस सीरीज में इस साल आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो, आईफोन 17 प्रो मैक्स और नए वेरिएंट आईफोन 17 एयर को उतारा जा सकता है. हालांकि, अभी आने वाले मॉडल्स के बारे में जानकारी सीमित है, लेकिन आइए आपको ऑफिशियल लॉन्च से पहले अब तक आईफोन 17 प्रो के बारे में सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी देते हैं.
iPhone 17 Pro: प्रोसेसर-रैम-स्टोरेज और बैटरी डिटेल्स
इस अपकमिंग स्मार्टफोन को ए19 प्रो बायोनिक चिपसेट, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो आईफोन 16 प्रो की तुलना इस साल लॉन्च होने वाले इस प्रो मॉडल में 4 जीबी एक्स्ट्रा रैम मिल सकती है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि फोन में 5500 एमएएच की दमदार बैटरी दी जा सकती है जो 25 वॉट मैगसेफ फास्ट चार्ज और 15 वॉट Qi2 वायरलेस सपोर्ट के साथ आ सकती है.
iPhone 17 Pro Camera
आईफोन 17 प्रो में तीन रियर कैमरे मिलने की उम्मीद है जिसमें 8K वीडियो कैप्चर सपोर्ट वाला 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 48MP पेरिस्कोप-स्टाइल टेलीफोटो कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.
डिजाइन
इस अपकमिंग आईफोन मॉडल को स्लीक फ्रंट डिजाइन और डायनामिक आइलैंड में सेल्फी कैमरा को शामिल किया जा सकता है. रियर में चौड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन लेंस और एक फ्लैश मिल सकती है. इसके अलावा, MagSafe चार्जिंग सपोर्ट के साथ बेहतर तालमेल बिठाने के लिए Apple लोगो को थोड़ा नीचे रखा जाएगा.
iPhone 17 Pro Price
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 17 सीरीज में उतारे जाने वाले इस प्रो मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत 1 लाख 45 हजार 990 रुपए हो सकती है. इस मॉडल को ऑरेंज, डार्क ब्लू, व्हाइट, ग्रे और ब्लैक पांच कलर वेरिएंट्स में उतारा जा सकता है. लॉन्च के कुछ समय बाद ही इस फोन की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है, फिलहाल सेल डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.