प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर कब आएगा, पता चल गया! |… – भारत संपर्क

0
प्रभास और दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर कब आएगा, पता चल गया! |… – भारत संपर्क
प्रभास और दीपिका पादुकोण की 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर कब आएगा, पता चल गया!

इस दिन आएगा कल्कि ‘2898 एडी’ का ट्रेलर Image Credit source: Social Media

साउथ सुपरस्टार प्रभास ने बीते साल ‘सलार’ से बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे हैं. हालांकि, इस साल की शुरुआत से ही वो ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में हैं. ये उनके करियर की सबसे महंगी पिक्चर है. जो 600 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है. इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. 9 मई को ‘कल्कि 2898 एडी’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हालांकि, फिल्म को लेकर लगातार माहौल बनाया जा रहा है. इसी बीच पता लग गया है कि, फिल्म का ट्रेलर किस दिन आएगा.

बीते दिनों पता लगा था कि अबतक ‘कल्कि 2898 एडी’ की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. पिक्चर को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. जहां हैदराबाद में प्रभास दिशा पाटनी के साथ गाने का शूट कर रहे थे. तो वहीं डबिंग का भी काम चल रहा था. हाल ही में मेकर्स ने एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें एक पैर हिलता हुआ दिखाई दे रहा था. उसे देखकर समझ आता है कि, ये प्रभास ही हैं.

कब आएगा 600 करोड़ी पिक्चर का ट्रेलर?

‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज डेट का कई दिनों पहले ही ऐलान किया जा चुका है. लेकिन फैन्स के बीच बज क्रिएट करने के लिए फिल्म को लेकर लगातार कई अपडेट्स दिए जा रहे हैं. कभी इसकी शूटिंग पर बातें हो रही हैं. तो बीते दिनों खबरें आईं थी कि, इसके नौ पार्ट्स आएंगे. हालांकि, प्रभास हर पार्ट में नहीं होंगे. उनके बाद इस यूनिवर्स के अलग-अलग किरदारों की कहानी को आगे दिखाया जाएगा. लेकिन इस पर अबतक सिर्फ चर्चा चल रही है.

ये भी पढ़ें

हाल ही में Great Andhra नाम की वेबसाइट में एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन पहले ही शूटिंग शेड्यूल, ट्रेलर रिलीज, प्रमोशनल स्ट्रेटजी और फिल्म प्रीमियर को लेकर प्लानिंग कर चुके हैं. वहीं कुछ चीजों पर अब भी चर्चा की जा रही है. बताया जा रहा है, प्लानिंग के हिसाब से ही अबतक सारी चीजें चल रही है. वहीं, ट्रेलर लॉन्च को लेकर भी स्ट्रेटजी तैयार की गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज से एक महीने पहले ट्रेलर आएगा. यानी फैन्स को अभी 40 दिनों तक इसका इंतजार करना होगा.

ये प्रभास और दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे महंगी पिक्चर होने के साथ ही इंडियन सिनेमा के लिए भी काफी अहम है. ऐसा कहा जा रहा है, इससे भारतीय सिनेमा को अलग लेवल पर ले जाने की प्लानिंग हो रही है. मेकर्स कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए प्रभास की एंट्री वाले म्यूजिक को दोबारा से बनाया जा रहा है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन भी नजर आएंगे. जबकि, कई सुपरस्टार्स का फिल्म में कैमियो होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क