जानें एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए क्यों जरूरी है प्लांट बेस्ड डायट।…

0
जानें एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए क्यों जरूरी है प्लांट बेस्ड डायट।…

आपको एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीने में मदद करती है वीगन डाइट, कई शोध इस बात को प्रमाणित कर चुके हैं, तो चलिए जानते हैं इसके असल स्वास्थ्य लाभ।

आज के समय में कई ऐसे सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स पर्सन, एथलीट और सामान्य लोग हैं, जो वीगन डाइट यानी कि प्लांट बेस्ड डाइट फॉलो करते हैं। वहीं प्लांट बेस्ड डायट को लेकर कई अध्ययन किए गए, जिनमें सामने आया है, की यह एक व्यक्ति के जीवनकाल को बढ़ा देता है। क्या ऐसा असल में मुमकिन है? क्या प्लांट बेस्ड डायट एनिमल बेस्ड डायट से अधिक सुरक्षित है? आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं, प्लांट बेस्ड डाइट और लांगेविटी (plant based diet helps in longevity) को लेकर क्या कहता है रिसर्च।

जानिए प्लांट बेस्ड डाइट और लोंगेविटी को लेकर कहती है रिसर्च (plant based diet helps in longevity)

2020 में, दो अध्ययन किए गए और उसमें पाया गया कि प्लांट बेस्ड डाइट लेने से किसी भी व्यक्ति की उम्र अधिक लंबी हो सकती है। हार्वर्ड और तेहरान विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों ने प्लांट बेस्ड डायट से अपने प्रोटीन की आवश्यकता को पूरा किया है, उनमें समय से पहले मृत्यु का जोखिम 5 प्रतिशत कम होता है।

JAMA इंटरनल मेडिसिन में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि रेड मीट और अंडे की जगह प्लांट बेस्ड प्रोटीन का सेवन करने वाले पुरुषों में समय से पहले मृत्यु का जोखिम 24 प्रतिशत और महिलाओं में 21 प्रतिशत तक कम होता है।

vegan logo ke liye protein se bharpur vegetables
प्रोटीन आपके शरीर में सभी कोशिकाओं के लिए एक जरूरी घटक है। चित्र- अडोबी स्टॉक

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार प्लांट बेस्ड डाइट एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतरीन स्रोत है, जो आपकी बॉडी सेल्स को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाता है और बॉडी इन्फ्लेमेशन को कम कर देता है। इसके अलावा इसमें फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं, जिन में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी कैंसर प्रॉपर्टीज होती हैं और यह शरीर को इस प्रकार की बीमारियों से बचाते हैं।

जानें प्लांट बेस्ड डाइट के फायदे (benefits of plant based diet)

मणिपाल हास्पिटल, गाज़ियाबाद में हेड ऑफ न्यूट्रीशन और डाइटेटिक्स डॉ अदिति शर्मा ने वेगन डायट यानी कि प्लांट बेस्ड डाइट फॉलो करने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे बताएं हैं। डॉक्टर के अनुसार यह खुद को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने का एक अच्छा तरीका है।

World Lung Cancer Day: छाती में दर्द और लंबी खांसी हाे सकती है फेफड़ों के कैंसर का संकेत, जानिए इस खतरनाक स्थिति के बारे में सब कुछ

1. वेट लॉस में मदद करे (helps in weight loss)

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार वीगन डाइट में कम फैट और अधिक फाइबर होता है। नट्स, पालक, केल आदि जैसे फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ खाने से आपको संतुष्टि प्राप्त होती है और आप कम खाती हैं।

weight loss
वेट मैनेजमेंट है बेहद जरुरी। चित्र- अडोबी स्टॉक

2. ब्लड शुगर कंट्रोल करता है (control blood sugar)

विगन डाइट आपको ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। प्लांट बेस्ड डायट में अधिक साबुत अनाज, ताजी सब्जियां और अन्य खाद्य पदार्थ होते हैं, जो ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम रैंक करते हैं। इस प्रकार यह ग्लूकोज के स्तर को सामान्य रखने में आपकी मदद करता है। प्लांट बेस्ड डायट में सैचुरेटेड फैट भी कम होता है, जो इसे टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए आदर्श बनाता है।

यह भी पढ़ें: Military diet : जानिये इस सबसे आसान डाइट प्‍लान के बारे में, जो वजन घटाने में है मददगार

3. कैंसर के खतरे को कम करे (reduce chances of cancer)

मोटापा, गतिहीन जीवनशैली आदि जैसे कई जीवनशैली कारक किसी व्यक्ति को कुछ प्रकार के कैंसर, विशेष रूप से पेट, लिवर, पेनक्रियाज, पित्ताशय आदि के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकते हैं। अधिक फलियां और क्रूसिफेरस सब्जियां खाने और रेड मांस जैसे रिफाइंड खाद्य पदार्थों का सेवन कम करने से कैंसर होने का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।

4. आंत के स्वास्थ्य को बढ़ावा दे (benefits your digestion)

प्लांट बेस्ड डाइट हमारे आंत में बैक्टीरिया/माइक्रोबायोम को बढ़ावा देता है। इस प्रकार हेल्दी बैक्टीरिया बेहतर पाचन में मदद करते हैं, साथ ही साथ मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है। इससे पाचन संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। साथ ही साथ वेट मैनेजमेंट में भी मदन मिलती है।

Heart ka kaise rakhein khayal
आपकी हृदय के लिए फायदेमंद है। चित्र : अडोबी स्टॉक

5. हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा दे (healthy heart)

चूंकि यह डाइट कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और साथ ही ब्लड शुगर और पुरानी सूजन को भी कम करता है, इसलिए यह हृदय स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भी बहुत अच्छा है। बढ़ता कोलेस्ट्रॉल और क्रोनिक ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस दो ऐसे कारण हैं, जो हार्ट अटैक का कारण बनते हैं।

यह भी पढ़ें : Vegan diet benefits : शोध बता रहे हैं वीगन डाइट को हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क