बिसाहूदास महंत की जन्म शताब्दी पर 1 अप्रेल को दोपहर कोरबा…- भारत संपर्क

0
  • बिसाहूदास महंत की जन्म शताब्दी पर 1 अप्रेल को दोपहर कोरबा में घंटाघर मार्ग स्थित बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में विविध कार्यक्रम आयोजित

कोरबा। बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा फ्रीडम फाईटर, शिक्षक व अंचल के औद्योगिक विकास के जनकस्व. बिसाहूदास महंत जी की 100वीं जयंती (शताब्दी) समारोह 01 अप्रैल 2024जन्म- 01.04.1924समयः दोपहर : 02:30 बजेस्थान – राजीव गांधी ऑडिटोरियम, इंदिरा स्टेडियम, कोरबा विनीत – छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान = बिसाहूदास महंत सम्भकोरबा/ बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा, फ्रीडम फाईटर व शिक्षक स्व. बिसाहूदास महंतकी 100वीं जयंती जन्म शताब्दी के अवसर पर छत्तीसगढ़ साहित्य एवं संस्कृति संस्थान व बिसाहूदास महंत विविध सेवा संस्थान के द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन 1 अप्रैल, 2024 को किया जाएगा। वही दोपहर 1ः30 बजे घंटाघर मार्ग स्थित बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित करने का कार्यक्रम होगा। इसके पश्चात दोपहर 2ः30 बजे से राजीव गांधी ऑडिटोरियम इंदिरा स्टेडियम परिसर में जन्म शताब्दी कार्यक्रम में गणमान्यजन शिरकत करेंगे। वही इस कार्यक्रम में स्व. बिसाहूदास महंत के सुपुत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के अलावा पूर्व मंत्री, विधायक, प्रबुद्धजन, साहित्यकारों से लेकर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशेष तौर पर आतिथ्य प्रदान करेंगे। बिसाहूदास महंत स्मृति सेवा संस्थान ने नगर के गणमान्य व प्रबुद्धजनों से शताब्दी समारोह की आयोजित कार्यक्रमों में गरिमामय उपस्थिति प्रदान करने का आग्रह किया है। बता दें कि स्व.बिसाहूदास महंत ने जनसेवा के लिये राजनीति में पदार्पण किया। पृथक छत्तीसगढ़ राज्य गठन से लेकर अविभाजित मध्यप्रदेश में बांगो बांध के निर्माण की रूपरेखा भी उन्होंने रखी। आज यह बांगो बांध न सिर्फ कोरबा जिला बल्कि जांजगीर-चांपा व अन्य जिलों के विकास में, किसानों की प्रगति में सहायक है। उल्लेखनीय है कि हसदेव नदी पर बांगो बांध का निर्माण के बाद कोरबा जिले में औद्योगिक उन्नति के रास्ते खुले, जल व ताप आधारित विद्युत संयंत्र की स्थापना हुई। निःसंदेह स्व.बिसाहूदास महंत ने एक राजनेता होने के नाते विभिन्न मंत्री पदों व मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए विकास का जो खाका तैयार किया, उस पर मध्यप्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ राज्य विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उनके विकास की गाथा को पुत्र डॉ.चरणदास महंत एवं पुत्रवधु श्रीमती ज्योत्सना महंत निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। वही कोरबा जिले में विशेष कर महंत परिवार का काफी-कुछ बड़ा योगदान दिखाई दे रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क