राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप में कोरबा के खिलाडिय़ों ने जीते…- भारत संपर्क

0

राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप में कोरबा के खिलाडिय़ों ने जीते एक स्वर्ण समेत 5 पदक

 

कोरबा। ओलंपिक कॉउन्सिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त एवं एशियाई सी गेम्स में शामिल शटलकॉक खेल का द्वितीय राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप का आयोजन एल.एन.सी.टी., यूनिवर्सिटी भोपाल में किया गया। जिसमें जिले से 5 खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 1 स्वर्ण एवं 4 रजत सहित 5 पदक अपने नाम किया। जिसमें पियूष विश्वकर्मा को स्वर्ण पदक, दर्शील यादव, श्रीति कुर्रे, एरिश बघेल और अकाशी गर्गरी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ द्य साथ ही 19 अक्टूबर को शटलकॉक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा बैठक में कमलेश देवांगन को सर्वसम्मति से सेंट्रल ज़ोन का सचिव नियुक्त किया गया। खिलाडिय़ों के कोरबा वापस लौटने पर खिलाडिय़ों का मिठाई एवं पुष्पमाला से खेल प्रेमियों ने स्वागत किया।छत्तीसगढ़ शटलकॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश देवांगन ने बताया कि खिलाडिय़ों के उम्दा प्रदर्शन के साथ छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय शटलकॉक चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ राज्य टीम का प्रतिनिधित्व छत्तीसगढ़ शटलकॉक एसोसिएशन के सचिव और कोच पियूष विश्वकर्मा ने किया। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उन्होंने राज्य को स्वर्ण पदक भी दिलाया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क