गोवा नेशनल में कोरबा के किक बॉक्सर अभिषेक ने हासिल किया…- भारत संपर्क

0

गोवा नेशनल में कोरबा के किक बॉक्सर अभिषेक ने हासिल किया उपविजेता का खिताब, सिल्वर और ब्रॉन्ज सहित जीते दो मेडल

 

कोरबा। ऊर्जनगरी के अभिषेक खांडेकर ने नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में न केवल उपविजेता का खिताब हासिल किया है, ब्रोंज और सिल्वर मेडल जीतकर कोरबा व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 25 से 28 जुलाई तक गोवा में किया गया था। टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कोरबा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी अभिषेक खांडेकर ने कड़ी मेहनत से नेशनल लेवल में मौजूदगी दर्ज कराई। उसने अपना बेस्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया एवं सेमीफाइनल में पंजाब के खिलाड़ी को पराजित किया। अभिषेक ने सेमीफाइनल में विजय प्राप्त की। फाइनल पूरा करते हुए ब्रोंज और सिल्वर मेडल हासिल किया। अभिषेक खांडेकर निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी रह चुका है। अपने स्कूल के दिनों से ही वह किकबॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इससे पूर्व में भी वह किक बॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो के विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर कोरबा और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर चुका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस कर रहा अब तक के सबसे बड़े हमले की तैयारी, एयर डिफेंस भी नहीं रोक पाएगा…. – भारत संपर्क| दयालबंद स्कूल में ‘चेतना–छात्र जागरूकता अभियान’ का आयोजन,…- भारत संपर्क| वीडियो बनाकर सरकार से 15 हजार कमाने का मौका, अप्लाई करने की ये है लास्ट डेट – भारत संपर्क| घटिया सड़क बनाने पर ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, 23 लाख रुपये जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| हार्दिक पंड्या- जैस्मीन वालिया का हुआ ब्रेक-अप? एक साल में ही यहां से मिटाय… – भारत संपर्क