कोटा पुलिस ने की अवैध रूप से शराब सेवन कराने वाले ढाबा…- भारत संपर्क

0
कोटा पुलिस ने की अवैध रूप से शराब सेवन कराने वाले ढाबा…- भारत संपर्क

कोटा थाना पुलिस ने “चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार” अभियान के तहत एक अहम कार्रवाई करते हुए कोटा क्षेत्र स्थित राजस्थानी ढाबा में अवैध रूप से शराब सेवन कराने के मामले में ढाबा संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं बीएनएसएस की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

मुखबिर की सूचना पर छापा

दिनांक 22.06.2025 को कोटा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि राजस्थानी ढाबा, कोटा का संचालक अपने ढाबे में ग्राहकों को शराब सेवन के लिए सामग्री उपलब्ध करा रहा है। इस गंभीर सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, जिसके पश्चात श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, कोटा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।

रेड कार्रवाई व गिरफ्तारी

गठित टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए राजस्थानी ढाबा, कोटा में दबिश दी, जहाँ आरोपी रमेश मेघवाल पिता चंपालाल मेघवाल उम्र 40 वर्ष निवासी राजस्थान ढाबा, कोटा को शराब सेवन हेतु सामग्री प्रदान करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 631/25 धारा 36(ग) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

गवाहों को धमकाने पर अतिरिक्त धाराएँ दर्ज

प्रारंभिक पूछताछ और कार्यवाही के उपरांत आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। किंतु उसके द्वारा गवाहों को धमकाने एवं डराने की जानकारी प्राप्त होने पर पुनः धारा 170, 126, 135(3) बी.एन.एस.एस. में मामला दर्ज किया गया है।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरे अभियान में निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार साहू एवं आरक्षक अजय सोनी (क्रमांक 1507) की विशेष भूमिका रही, जिनकी तत्परता से यह कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

पुलिस की सख्त चेतावनी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने कहा है कि कोटा थाना क्षेत्र समेत पूरे बिलासपुर जिले में अवैध शराब बिक्री एवं सार्वजनिक स्थानों पर बिना लाइसेंस के शराब सेवन कराने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जाएगा। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सजगता एवं तत्परता का स्पष्ट संकेत मिला है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क