Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क

0
Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क
Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल, अचानक आया हिरण और ले ली जान

मॉडल केन्सिया अलेक्जेंड्रोवाImage Credit source: social media

Kseniya Alexandrova Dies: फेमस मॉडल और 2017 की वाइस-मिस रूस क्सेनिया एलेक्जेड्रोवा की कार एक्सीडेंट के कुछ दिन बाद ही निधन की खबर सामने आई है. क्सेनिया कई हफ्तों से कोमा में थीं, जिसके बाद से ये दुखद खबर सबके सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, 5 जुलाई को क्सेनिया की कार का एक्सीडेंट हुआ, हालांकि उनके साथ कार में उनके पति भी मौजूद थे, लेकिन वो इस घटना में बच गए. हालांकि, क्सेनिया का कार एक्सीडेंट काफी अजीबोगरीब तरीके से हुआ है.

30 साल की क्सेनिया एलेक्जेड्रोवा 2017 की वाइस-मिस रूस रह चुकी हैं. 4 महीने पहले, 25 मार्च, 2025 को क्सेनिया ने शादी की थी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. क्सेनिया की डेथ की खबर से इंडस्ट्री के लोगों और उनके फैंस काफी शॉक में हैं. एक्सीडेंट की बात करें, तो रूस पब्लिकेशन के मुताबिक, क्सेनिया अपने पति के साथ रूस के रेझेव से वापस लौट रही थीं. दोनों पोर्श पनामेरा कार में यात्रा कर रहे थे, अचानक एक हिरण (एल्क) सड़क पर कूद पड़ा और कार से टकरा गया.

सिर पर लगी थी चोट

एल्क के कार से टकराने की वजह से मॉडल को सिर में गंभीर चोट लगी और वो उसी वक्त बेहोश हो गईं. क्सेनिया के पति ने बताया कि हिरण के कूदने और टक्कर होने में एक सेकंड से भी कम समय था, मैं कुछ कर ही नहीं पाया. हिरन सीधे कार में घुस गया और सिर पर जोर से चोट लगी. क्सेनिया बेहोश हो गईं, उनके सिर पर चोट लगी और सब कुछ खून से भर गया था. हालांकि, इस हादसे के बाद से क्सेनिया कोमा में चली गई थीं.

लोगों ने दी श्रद्धांजली

क्सेनिया को रिप्रेजेंट करने वाली एजेंसी मोडस विवेंडिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनकी तरफ से श्रद्धांजली देते हुए लिखा गया कि गहरे दुख के साथ, हम अनाउंस करते हैं कि हमारी कलीग और दोस्त, मॉडल क्सेनिया एलेक्जेड्रोवा का कल रात निधन हो गया. क्सेनिया ने लास वेगास में मिस यूनिवर्स 2017 कॉम्पिटीशन में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वह टॉप 16 सेमीफाइनलिस्टों में जगह नहीं बना पाई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज अपमान के मामले में कलेक्टर ने नापतौल विभाग के सहायक… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री घोषणा के 1.71 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की राशि को मिली…- भारत संपर्क| Viral: मजे से नहा रहे थे नन्हे बाघ, बाघिन यूं दे रही थी पहरा; वीडियो देख मंत्रमुग्ध…| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से राष्ट्रपति सम्मान से…- भारत संपर्क| Kseniya Alexandrova Death: पति के साथ कार में सफर कर रही थी 30 साल की मॉडल,… – भारत संपर्क