कुसमुंडा प्रबंधन ने अधिकारी की शहादत को विवाद का प्रश्न बना…- भारत संपर्क
कुसमुंडा प्रबंधन ने अधिकारी की शहादत को विवाद का प्रश्न बना दिया, कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ने दिवंगत अफसर को दी श्रद्धांजलि
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा ओसीएम में 27 जुलाई को एक दुर्घटना घटी, जिसके परिणामस्वरूप एक अधिकारी जितेन्द्र नागरकर सहायक प्रबंधक (खनन) की मृत्यु हो गई।सीएमओआई कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया कोरबा ब्रांच ने शोक सभा का आयोजन कर जितेंद्र नागरकर को श्रद्धांजलि दी। महाप्रबंधक एसईसीएल कोरबा क्षेत्र दीपक पंड्या ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि स्व नागरकर एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। हमें इस घटना से सबक लेना चाहिए, जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। जिससे परिवार का कोई सदस्य इस तरह से न छूटे द्य अधिकारियों में इस बात का अत्यधिक रोष था कि कुसमुंडा प्रबंधन ने एक ऐसे अधिकारी की शहादत को भी विवाद का प्रश्न बना दिया जो संकट के समय अपनी जान दे कर अपने साथी कर्मचारियों के प्राणों की रक्षा की। अत्यधिक बारिश में बहते हुए पानी पत्थर के सैलाब में अपने कर्मचारियों का हाथ पकड़ बाहर निकालने के लिए सामने चलते हुए दलदल में पैर धंस गया और तेज बहाव में खुद को नही संभाल पाए। शोकसभा के पूर्व कोरबा क्षेत्र के अधिकारियों ने सीएमओएआई के महासचिव इस्माइल कुरेशी के नेतृत्व में महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एसईसीएल के अध्यक्ष सह- प्रबंधक निर्देशक से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है। शोक सभा में बड़ी संख्या में अधिकारी एकत्र हुए।