Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Update: घर में ही छुपी है तुलसी की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क


स्मृति ईरानी और कमलिका गुहा Image Credit source: सोशल मीडिया
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Main Villain Update: टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन आ गया है. इस शो के पहले एपिसोड को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन अब विरानी परिवार में एक बड़ी मुसीबत आने वाली है. जिन रिश्तों के लिए तुलसी विरानी ने अपनी पूरी जिंदगी लगा दी, अब उन्हीं अपनों से उन्हें सबसे बड़ा दर्द मिलेगा. उनकी सबसे बड़ी दुश्मन कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं की चचेरी सास होगी. जी हां, गायत्री चाची का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कमलिका गुहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन की सबसे बड़ी विलेन होंगी.
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि तुलसी की खुशियां खत्म करने के लिए गायत्री चाची (कमलिका गुहा) पूरा जोर लगा देगी. गायत्री चाची को लगता है कि तुलसी के आगे उनकी बात कोई नहीं सुनता और तुलसी हमेशा छाई रहती है. इसी जलन में वो तुलसी के खिलाफ गंदी चाल चलेगी. गायत्री अपने बेटे हेमंत (शक्ति आनंद) को भी बहकाने की कोशिश करेगी कि वो मिहिर-तुलसी की जगह ले ले और घर संभाले. हालांकि, हेमंत अपनी मां की ये बात नहीं मानेगा क्योंकि वो तुलसी और मिहिर को अपना हीरो मानता है.
घर में ही हो रही है साजिश
गायत्री की जलन यहीं कम नहीं होती. उन्हें परिवार में तुलसी की ताकत से खतरा लगता है. वो तुलसी की खुशियों को पूरी तरह खत्म करने की ठान लेगी. और तो और, गायत्री, तुलसी पर ये भी आरोप लगाएगी कि उन्हें अपने बच्चों से इतना प्यार और इज्जत मिली है, तो उनमें घमंड आ गया है. गायत्री का ये रवैया साफ दिखाता है कि वो तुलसी की सबसे बड़ी दुश्मन बनने को तैयार है, जो अपने ही घर में तुलसी की पीठ पर छुरा घोंप देगी.
देखने को मिलेगा खूब ड्रामा
कुल मिलाकर, विरानी परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. एक तरफ जहां गायत्री चाची अपने ही घर में तुलसी के खिलाफ साजिश रच रही है, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मिहिर के बदलते बर्ताव से उनके सबसे मजबूत रिश्ते यानी शादी पर भी खतरा मंडरा रहा है. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को खूब ड्रामा, साजिश और रिश्तों के टूटने के कई बड़े मोड़ देखने को मिलेंगे, जो तुलसी की जिंदगी को हिला कर रख देंगे.