तोरवा थाना क्षेत्र में भारी संख्या में नकाबपोश बदमाशों…- भारत संपर्क


बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में स्थित वालिया गली में आधी रात को 30 से 40 नकाबपोश बदमाशों द्वारा मोहल्ले में आतंक मचाने और तोड़फोड़ के मामले में शिकायत के बावजूद तोरवा पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से नाराज एसपी ने थोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को सस्पेंड कर दिया है। दो गुटों की मारपीट के बाद तोरवा के वार्ड क्रमांक 41 सांई मंदिर के पास चेहरे पर गमछा लपेटकर 40 से 50 युवक देर रात मोहल्ले में घुसे और गाली गलौज करते हुए लोगों के घरों में तोड़फोड़ की। पता चला कि यही रहने वाले गोलू का दयालबंद के कुछ युवकों से विवाद हो गया था।

बुधवार की रात करीब 12:00 बजे दयालबंद के 40 से 50 युवक समूह में चेहरे पर गमछा बांधकर मोहल्ले में घुस आए , जिन्होंने अपनी गाड़ियां में रोड पर खड़ी की थी। इन लोगों ने पूरे मोहल्ले में गाली गलौज करते हुए सभी घरों में तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी गाड़ियों और कुलर को तोड़ दिया। कुछ बिजली मीटर भी लाठी और पत्थर मारकर तोड़ दिए। सभी लोग उनके डर से सहमे हुए घर में ही छुपे रहे। कोई बाहर नहीं निकला। जब बदमाश लौट गए तो स्थानीय पार्षद मोती गंगवानी के साथ लोग तोरवा थाने शिकायत लिखाने गए लेकिन तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें दूसरे दिन आने को कहा। इधर दो दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसकी शिकायत एसपी से की गई । एसपी रजनेश सिंह ने से इसे बड़ी चूक मानते हुए थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को सस्पेंड कर दिया है, फिलहाल उनकी जगह पर तोरवा थाने का प्रभार किसी को नहीं मिला है।

error: Content is protected !!