तोरवा थाना क्षेत्र में भारी संख्या में नकाबपोश बदमाशों…- भारत संपर्क

0
तोरवा थाना क्षेत्र में भारी संख्या में नकाबपोश बदमाशों…- भारत संपर्क




तोरवा थाना क्षेत्र में भारी संख्या में नकाबपोश बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ और हंगामा किये जाने के बाद भी तोरवा थाना प्रभारी  द्वारा कार्यवाही नहीं करने से नाराज एसपी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड – S Bharat News























बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में स्थित वालिया गली में आधी रात को 30 से 40 नकाबपोश बदमाशों द्वारा मोहल्ले में आतंक मचाने और तोड़फोड़ के मामले में शिकायत के बावजूद तोरवा पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से नाराज एसपी ने थोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को सस्पेंड कर दिया है। दो गुटों की मारपीट के बाद तोरवा के वार्ड क्रमांक 41 सांई मंदिर के पास चेहरे पर गमछा लपेटकर 40 से 50 युवक देर रात मोहल्ले में घुसे और गाली गलौज करते हुए लोगों के घरों में तोड़फोड़ की। पता चला कि यही रहने वाले गोलू का दयालबंद के कुछ युवकों से विवाद हो गया था।

बुधवार की रात करीब 12:00 बजे दयालबंद के 40 से 50 युवक समूह में चेहरे पर गमछा बांधकर मोहल्ले में घुस आए , जिन्होंने अपनी गाड़ियां में रोड पर खड़ी की थी। इन लोगों ने पूरे मोहल्ले में गाली गलौज करते हुए सभी घरों में तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी गाड़ियों और कुलर को तोड़ दिया। कुछ बिजली मीटर भी लाठी और पत्थर मारकर तोड़ दिए। सभी लोग उनके डर से सहमे हुए घर में ही छुपे रहे। कोई बाहर नहीं निकला। जब बदमाश लौट गए तो स्थानीय पार्षद मोती गंगवानी के साथ लोग तोरवा थाने शिकायत लिखाने गए लेकिन तोरवा थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उन्हें दूसरे दिन आने को कहा। इधर दो दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसकी शिकायत एसपी से की गई । एसपी रजनेश सिंह ने से इसे बड़ी चूक मानते हुए थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को सस्पेंड कर दिया है, फिलहाल उनकी जगह पर तोरवा थाने का प्रभार किसी को नहीं मिला है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क