एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क


रणबीर कपूर
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर साल 2023 में दो हिट फिल्में लेकर आए थे. पहले उनकी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ आई थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. इसके बाद साल के अंत में रणबीर ‘एनिमल’ फिल्म लाए थे. इसने तो बॉक्स ऑफिस पर गजब की तबाही मचाई थी और ये ऑल टाइम ब्लकबस्टर साबित हुई. एनिमल के बाद से रणबीर फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इसकी पहली झलक सामने आई थी.
दो पार्ट में बन रही रामायण की रिलीज में अभी लंबा वक्त है. इसका पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज होगा. खैर इसी बीच हम आपको रणबीर की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो 7 साल पहले रिलीज हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी.
2018 में रिलीज हुई थी फिल्म
रणबीर कपूर की उस फिल्म का नाम है संजू’. ये पिक्चर जून 2018 में रिलीज हुई थी. सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक संजू में रणबीर ने उनका किरदार बखूबी निभाया था. वो इस पिक्चर के लिए पूरी तरह संजय के किरदार में ढल चुके थे और उनकी मेहनत टिकट खिड़की पर नजर आई थी. बॉक्स ऑफिस पर संजू ने ऐसी तबाही मचाई जिसे फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर मचाई जमकर तबाही
संजू में रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, विकी कौशल, परेश रावल और मनीषा कोइराला जैसे सितारें भी नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था. जबकि उन्होंने इसे विधु विनोद चोपड़ा के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म पर मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये की रकम खर्च की थी और उन्हें इससे जबरदस्त मुनाफा भी हुआ था.
ओपनिंग डे पर संजू ने इंडिया में 34.75 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार किया था. दूसरे दिन 38.60 करोड़ रुपये बटोर लिए और तीसरे दिन 46.71 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर डाली थी. संजू तीन दिनों के भीतर ही अपना बजट निकाल चुकी थी. इस पिक्चर का भारत में टोटल कलेक्शन 342.57 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 588.50 करोड़ रुपये कमाए थे. संजू, ‘पद्मावत’ को पछाड़ते हुए 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.