Viral: ‘पापा की परी’ छोड़िए, ‘मम्मी के मगरमच्छ’ का ये Video देखा क्या? लोग रोक नहीं…

0
Viral: ‘पापा की परी’ छोड़िए, ‘मम्मी के मगरमच्छ’ का ये Video देखा क्या? लोग रोक नहीं…
Viral: 'पापा की परी' छोड़िए, 'मम्मी के मगरमच्छ' का ये Video देखा क्या? लोग रोक नहीं पा रहे हंसी

इंटरनेट पर छाया ‘मम्मी का मगरमच्छ’Image Credit source: Instagram/@comedy.ideas

सोशल मीडिया पर ‘पापा की परी’ कहकर स्कूटी चलाने वाली लड़कियों का खूब मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन इस बार ‘मम्मी के मगरमच्छ’ यानी लड़कों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर नेटिजन्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.

दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक पेट्रोल पंप पर हुए एक बेहद अजीब हादसे को कैद किया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट की पब्लिक खासकर लड़कियां इसे ‘पापा की परी’ के वीडियोज का जवाब बता रही हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है एक पेट्रोल पंप पर दो स्कूटी वाले पेट्रोल भरवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. तभी पीछे खड़ा एक लड़का अपनी स्कूटी पर से कंट्रोल खो बैठता है. स्कूटी इतनी तेजी से आगे बढ़ती है कि वह सीधे उछलते हुए पेट्रोल डालने वाले कर्मचारी से टकरा जाती है और दोनों जमीन पर गिर पड़ते हैं. यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने तक का मौका तक नहीं मिला.

अब इस घटना को लेकर नेटिजन्स खूब मौज ले रहे हैं, खासकर लड़कियां और महिलाएं वीडियो पर जमकर कमेंट कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर @comedy.ideas नामक अकाउंट पर शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 1 लाख 82 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

यहां देखिए ‘मम्मी के मगरमच्छ’ का वीडियो

वीडियो पर लड़कियों ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक लड़की ने लिखा, पूरा महिला समाज खुशी के माहौल में. दूसरे ने कहा, अब जाकर कलेजे को ठंडक मिली. अब बोलो ‘पापा का परा’. एक और यूजर ने लिखा, स्कूटी हो तो ‘पापा का परा’ भी उड़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय…- भारत संपर्क| भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क