अनुष्का और बेटे अकाय को छोड़ वामिका संग लंच पर निकले विराट कोहली, लोग बोले ‘घर… – भारत संपर्क

0
अनुष्का और बेटे अकाय को छोड़ वामिका संग लंच पर निकले विराट कोहली, लोग बोले ‘घर… – भारत संपर्क
अनुष्का और बेटे अकाय को छोड़ वामिका संग लंच पर निकले विराट कोहली, लोग बोले- 'घर आजा परदेसी'

विराट कोहली अपनी बेटी के साथ

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 15 फरवरी को अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी. इसमें बच्चे का नाम भी बताया. उनके लिटिल चैंपियन का नाम अकाय है. तब से अभी तक कपल लंदन में ही वक्त बिता रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर विराट कोहली और उनकी लाडली बेटी वामिका की लंदन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें वामिका अपने पापा के साथ लंच करती हुई नजर आ रही हैं.

ये तस्वीर रेडइट पर शेयर की गई है, जिनमें वामिका विराट कोहली दोनों साथ में हैं. इस फोटो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- “मैं जानता हूं कि हम सिर्फ उसे पीछे से देख सकते हैं लेकिन वो बहुत प्यारी लग रही है. उसके बाल कितने प्यारे हैं विराट कोहली एक बहुत ही अच्छे पिता और पति हैं.” एक यूजर ने विराट और अनुष्का को भारत वापस आने के लिए कमेंट किया- “घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाए रे.”

virat spotted in london with vamika!
byu/sleepyypqnda inBollyBlindsNGossip

ये भी पढ़ें

लोग नहीं कर पा रहे यकीन !

वहीं एक दूसरे यूजर ने विराट तारीफ करते हुए लिखा, “पापा बड़ी बेटी को बाहर ले जा रहे हैं ताकि मां और छोटे बच्चे को अच्छा समय मिल सके. ये बहुत प्यारा है मेरा मतलब है कि ऐसा बहुत कम लोग करते हैं.” फोटो में वामिका ने ब्लू और व्हाइट चेक स्वेटर पहना है और अपने लंबे बालों को पोनीटेल किया हुआ है. फैन वामिका के बालों की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. वायरल फोटो को देख लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं, इतनी बड़ी हो गई है.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे अकाय के बारे में उसके जन्म के 5 दिन बाद बताया था. इसके साथ ही उन्होंने अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबर को भी सभी से छिपाकर रखा था. कपल ने साल 2017 में दिसंबर के महीने में शादी की थी. इसके बाद 2021 में अनुष्का ने वामिका को जन्म दिया था. अब कपल ने वामिका के भाई अकाय का स्वागत किया. कपल अब दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रंप की नाक के नीच चीन में खड़ा हो गया अमेरिकी चीप का करोड़ो कारोबार, क्या है… – भारत संपर्क| दिल्ली तक कोई बचाने वाला नहीं होगा… ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने फिर लगाई बि… – भारत संपर्क| Bihar Voter List Revision: तेजस्वी की खुली धमकी और SIR पर प्रहार… वोटर…| गोली से शुरू जंग फाइटर जेट तक पहुंची… कंबोडिया vs थाईलैंड की क्या है कहानी? – भारत संपर्क| बेंगलुरु भगदड़: बुरी तरह फंस गई RCB, कर्नाटक सरकार ने दी केस चलाने की इजाजत – भारत संपर्क