व्याख्याता ने बिना उपस्थिति कर लिया वेतन आहरण, कांग्रेस नेता…- भारत संपर्क

0

व्याख्याता ने बिना उपस्थिति कर लिया वेतन आहरण, कांग्रेस नेता ने डीईओ से की शिकायत


कोरबा। व्याख्याता हाईस्कूल पाली विख पोड़ी उपरोड़ा भरत लाल कुर्रे के द्वारा बिना उपस्थिति के वेतन आहरण की शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष आरटीआई विभाग बबलू मारूवा ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है। शिकायत में कहा गया है कि पोड़ी उपरोड़ा में वैसे तो बहुत सारे मामले सुनने को आते हैं। इसी कड़ी में हाईस्कूल पाली में पदस्थ व्याख्याता भरत लाल कुर्रे द्वारा अधिकारियों के साथ मिली भगत करके मई 2023 से लेकर जून 2024 तक बिना उपस्थिति के ही वेतन का आहरण कर लिया गया है। सोचनीय विषय है कि किसी भी अधिकारी को इसकी जानकारी तक नही हुई या कह सकते है कि विभाग में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है। बिना कार्य के वेतन आहरण करना यानी वित्तीय अनियमितता का मामला नजर आ रहा है। मामले में तत्काल रूप से संज्ञान में लेकर व्याख्यता भरतलाल कुर्रे एवं इस मामले संलिप्त अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। साथ ही रिकवरी की कार्यवाही किया जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| *आबकारी विभाग की कार्यवाही: 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड…- भारत संपर्क| चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…