Lenovo Tab: लॉन्च हुआ ये सस्ता टैबलेट, 5100mAh बैटरी और बड़ी स्क्रीन के साथ… – भारत संपर्क

0
Lenovo Tab: लॉन्च हुआ ये सस्ता टैबलेट, 5100mAh बैटरी और बड़ी स्क्रीन के साथ… – भारत संपर्क
Lenovo Tab: लॉन्च हुआ ये सस्ता टैबलेट, 5100mAh बैटरी और बड़ी स्क्रीन के साथ मचाएगा धमाल

Lenovo TabImage Credit source: लेनोवो

कम बजट में नया Tablet खरीदना चाहते हैं तो 15 हजार रुपए से भी कम कीमत में Lenovo Tab को लॉन्च कर दिया गया है. खूबियों की बात करें तो लेनोवो कंपनी का ये नया टैब मीडियाटेक प्रोसेसर, बड़ी डिस्प्ले, 5100 एमएएच की दमदार बैटरी, वाई-फाई और LTE ऑप्शन्स के साथ उतारा गया है. बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए डुअल स्पीकर सेटअप भी दिया गया है. इस टैबलेट को कंपनी की तरफ से दो साल तक एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे.

Lenovo Tab Price in India

इस लेनोवो टैबलेट के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 4 जीबी/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10 हजार 999 रुपए (वाई-फाई) तय की गई है. 4/64 जीबी (वाई-फाई और LTE) वेरिएंट की कीमत 12999 रुपए और 4/128 जीबी (वाई-फाई) वेरिएंट की कीमत 11998 रुपए है. इस टैब को पोलर ब्लू रंग में लेनोवो की साइट, लेनोवो के एक्सक्लूसिव स्टोर, ऑफलाइन रिटेल स्टोर और ई कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है.

10 हजार से 15 हजार रुपए तक के सेगमेंट में लेनोवो कंपनी का ये नया टैबलेट REDMI Pad SE 4 (कीमत 11499 रुपए, फ्लिपकार्ट), OPPO Pad SE (कीमत 12999 रुपए, फ्लिपकार्ट), Infinix XPAD LTE (कीमत 11999 रुपए, फ्लिपकार्ट), HONOR Pad X8a (कीमत 13430 रुपए, अमेजन) को कांटे की टक्कर देगा.

Lenovo Tab Specifications

  • स्क्रीन: इस टैबलेट में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 10.1 इंच फुल एचडी रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आती है.
  • चिपसेट: इस डिवाइस में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
  • कैमरा सेटअप: इस टैबलेट के पिछले हिस्से में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 14 पर आधारित ये टैबलेट Lenovo ZUI 16 पर काम करता है.
  • बैटरी क्षमता: लेनोवो कंपनी के इस टैबलेट में 5100 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को खांसी-जुकाम से बचाने के लिए बनाएं इस बीज के लड्डू, करता है इम्यूनिटी…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय बनवारी लाल अग्रवाल को दी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की फुसफुसाहट बनी घरवालों पर आफत! सजा के… – भारत संपर्क| तुर्की में डोली धरती, 6.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता, तीन इमारतें ढहीं, दहशत में लोग – भारत संपर्क| Women’s World Cup Semifinal: 5 मैच में सिर्फ 99 रन वाली खिलाड़ी के भरोसे टी… – भारत संपर्क