आइए..जीभर के आंसू बहाइए, यहां खुला अनोखा पार्लर, जहां मिलती है रोने की ‘सुविधा’ |…

0
आइए..जीभर के आंसू बहाइए, यहां खुला अनोखा पार्लर, जहां मिलती है रोने की ‘सुविधा’ |…
आइए..जीभर के आंसू बहाइए, यहां खुला अनोखा पार्लर,  जहां मिलती है रोने की 'सुविधा'

इस पार्लर में मिलती है रोने की ‘सुविधा’ (प्रतीकात्मक तस्वीर: Freepik)

रोना और हंसना तो इंसान के जीवन में लगा ही रहता है. कभी लोगों के जीवन में खुशियां आ जाती हैं तो वो खुश होकर हंसने लगता है तो कभी दुख की घड़ी में लोग उदास हो जाते हैं और ऐसे में आंखों में आंसू भी आ जाते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग रोना तो चाहते हैं, लेकिन वो दूसरों को दिखाना नहीं चाहते कि वो रो रहे हैं. अब ऐसे में क्या किया जाए? ये उनलोगों के लिए एक बड़ा सवाल बन जाता है, पर अमेरिका में एक शख्स ने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया है. दरअसल, उसने एक ऐसा पार्लर बनाया है, जहां लोग चाहें तो आकर आंसू बहा सकते हैं और अपने दिल की भड़ास निकाल सकते हैं.

यह अनोखा पार्लर अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में खुला है, जिसका नाम ‘सॉब पार्लर’ है. इस पार्लर में एक प्राइवेट क्राई रूम बनाया गया है, जहां रोने की सुविधा मिलती है. इस कमरे में जाकर इंसान जीभर के रो सकता है और अपना दिल हल्का कर सकता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनोखे पार्लर को पिछले साल एंथोनी विलोटी नाम के शख्स ने लॉन्च किया था.

तनाव से जूझ रहे लोग आते हैं रोने

एंथोनी कहते हैं कि आजकल अधिकतर लोग तनाव की समस्या से जूझ रहे हैं. कोई अपने घर की परेशानियों की वजह से तनाव में आ जाता है तो किसी को ऑफिस का तनाव होता है. वहीं, कुछ लोग अपने रिलेशनशिप की वजह से भी तनाव में आ जाते हैं. ऐसे में उनका रोने का मन करता है, क्योंकि वैज्ञानिक भी कहते हैं कि रोने से दिल हल्का हो जाता है और तनाव को कम करने में मदद मिलती है. यही सोचकर एंथोनी ने ये पार्लर खोला था. वो बताते हैं कि उनके सॉब पार्लर में तनाव से ग्रसित लोग ही आते हैं और खासकर वो लोग जो घर या ऑफिस की वजह से तनाव का शिकार हैं या फिर रिलेशनशिप खराब होने की वजह से तनाव में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें

कमरे में मौजूद चीजें ला देती हैं आंखों में आंसू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉब पार्लर के क्राई रूम में ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो आंखों में आंसू ला देती हैं, जैसे कि आंसू के शेप वाले शीशे और तकिए और साथ ही यहां इमोशनल कर देने वाले गाने भी सुनने को मिल जाते हैं. एंथोनी बताते हैं कि यहां आने के बाद कुछ लोगों को 10 मिनट रोने के बाद ही सुकून मिल जाता है तो किसी-किसी को थोड़ा ज्यादा टाइम भी लगता है. लोग भी कहते हैं कि सॉब पार्लर का माहौल ही ऐसा है कि रोने का मन करने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क