लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किया…- भारत संपर्क

0
लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किया…- भारत संपर्क

सत्र के प्रथम दिन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन जी डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन रश्मि जैन जी मेलबर्न से शपथ लेकर स्वदेश वापसी पर एक डिस्ट्रिक्ट एक सेवा वृहद पौधारोपण का आह्वान किया गया।डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट- पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत लायंस क्लब मिडटाउन बिलासपुर की सभी बहनों द्वारा शासकीय नारियल कोठी विद्यालय, दयालबंद में पौधारोपण किया गया। जिसमें पीपल, आम, नीम, गिलोय, नींबू ,बेल और फूल आदि के पौधे लगाए गए। और स्कूल के स्टाफ ने पौधों के देखभाल करने का वादा किया है।
इस यज्ञ में आहुति देने के लिए आदरणीय लायन नितिन सलूजा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री (प्लानिंग), अध्यक्ष ला. शेफाली सिंह, सचिन ला. सुलोचना सिंह, कोषाध्यक्ष ला. नीना गरेवाल,
ला.शशि देवांगन , ला. सावित्री मिश्रा ,
ला. बिंदू गुप्ता , ला.आरती साहू, ला.आरती अम्बष्ट, ला.प्रीति चौरसिया, ला.अंजिता उपाध्याय, ला. सीमा देवांगन, ला. शुभ्रा गुप्ता,ला. सपना गुप्ता,ला. अंजना देवांगन आदि सेवा कार्यों में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मांड में मछली मारने के दौरान युवक डूबा, गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत लगाया केसर आम का पौधा – भारत संपर्क न्यूज़ …| स्टूडेंट की मोटरसाइकिल चोरी कर भर रहा था फर्राटे, पुलिस ने…- भारत संपर्क| ONGC Apprentice Recruitment 2024: ओएनजीसी में अप्रेंटिस के 2 हजार से भी अधिक…| Google Phone Theft Protection: चोरी हुआ फोन तो मदद करेंगे ये 3 नए फीचर्स, इस तरह… – भारत संपर्क