लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किया…- भारत संपर्क

0
लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन ने पर्यावरण संरक्षण हेतु किया…- भारत संपर्क

सत्र के प्रथम दिन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन जी डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन रश्मि जैन जी मेलबर्न से शपथ लेकर स्वदेश वापसी पर एक डिस्ट्रिक्ट एक सेवा वृहद पौधारोपण का आह्वान किया गया।डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट- पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत लायंस क्लब मिडटाउन बिलासपुर की सभी बहनों द्वारा शासकीय नारियल कोठी विद्यालय, दयालबंद में पौधारोपण किया गया। जिसमें पीपल, आम, नीम, गिलोय, नींबू ,बेल और फूल आदि के पौधे लगाए गए। और स्कूल के स्टाफ ने पौधों के देखभाल करने का वादा किया है।
इस यज्ञ में आहुति देने के लिए आदरणीय लायन नितिन सलूजा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री (प्लानिंग), अध्यक्ष ला. शेफाली सिंह, सचिन ला. सुलोचना सिंह, कोषाध्यक्ष ला. नीना गरेवाल,
ला.शशि देवांगन , ला. सावित्री मिश्रा ,
ला. बिंदू गुप्ता , ला.आरती साहू, ला.आरती अम्बष्ट, ला.प्रीति चौरसिया, ला.अंजिता उपाध्याय, ला. सीमा देवांगन, ला. शुभ्रा गुप्ता,ला. सपना गुप्ता,ला. अंजना देवांगन आदि सेवा कार्यों में शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर मोहम्मद सिराज की दो टूक, सिर्फ 6 शब्दों में द… – भारत संपर्क| Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क| गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क