लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने महाभंडारा का आयोजन, महाभंडारा में श्रद्धालुओं का लगा… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन ने महाभंडारा का आयोजन, महाभंडारा में श्रद्धालुओं का लगा… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 

रायगढ़, शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष पुरंजन पटेल व सचिव राजेश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा से गौरीशंकर मंदिर रोड़ स्थित संजय कार्डस के निवास स्थान पर महाभंडारा का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने किया। वहीं शुभारंभ के पश्चात लॉयंस क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष पुरंजन पटेल, सचिव राजेश अग्रवाल, लॉयन सरस गोयल, लॉयन ओमी अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों ने गुलदस्ता से आत्मीय स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने क्लब के सभी सदस्यों को इस नेक पहल समाजसेवा के कार्यों की सराहना की व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

श्रद्धा का लगा अनंत रेला – – सुबह दस बजे महाभंडारा का शुभारंभ हुआ और देखते ही देखते कुछ समय में ही श्रद्धालुओं का रेला लग गया व क्लब के सभी सदस्यों ने पवित्र मन से महाभंडारा में आए हजारों लोगों को दोपहर से रात तक श्रीहरि का महाप्रसाद बांटे। वहीं प्रसाद पाकर लोग अत्यंत खुश हुए और क्लब के इस नेक कार्य की श्रद्धालुओं ने हृदय से सराहना की।

इनका रहा योगदान – – एक दिवसीय महाभंडारा के आयोजन को भव्यता देने में लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन अध्यक्ष पुरंजन पटेल, सचिव लॉयन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, डॉ दयानंद अवस्थी, संजय कार्ड कार्यक्रम संयोजक, शिवशंकर अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक, मनोज होंडा, सुभाष अग्रवाल चिराग, आनंद बेरीवाल, आनंद बंसल, अनिल अग्रवाल लालटंकी, अनूप बंसल, सुशील मित्तल, अरुण बेरीवाल, बृजमोहन अग्रवाल, बंटी चौधरी, दीपक अग्रवाल महालक्ष्मी, गुरुपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार, मनोज अग्रवाल मन्नु, मुकेश केड़िया, नरेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी, पवन अग्रवाल कुडुमकेला, राजेश अग्रवाल आरडीएस, राजेश बेरीवाल, संजय रतेरिया, सतनाम सिंह बाधवा पाली, सुनील जिंदल एसकेटी, उमेश थवाईत, विजयहरि अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 48 घंटे में टूटा प्रीति जिंटा का सपना, टीम को मिले 2 मौके, फिर भी… – भारत संपर्क| सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत झिमकी में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन..विधायक…- भारत संपर्क| Tips And Tricks: प्याज दूर कर सकता है इतनी परेशानियां, जानें किन तरीकों से करें…| H-1B वीजा को लेकर बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने बदला नियम, लाखों भारतीयों पर पड़ेगा असर – भारत संपर्क| Box Office Collection: निशाने से चूक गई ‘निशांची’, ‘अजेय’ भी पिछड़ी… ‘जॉली VS… – भारत संपर्क