जन चेतना अभियान के तहत लायंस क्लब ऊर्जा ने बांटे नि:शुल्क…- भारत संपर्क

0




जन चेतना अभियान के तहत लायंस क्लब ऊर्जा ने बांटे नि:शुल्क हेलमेट: रिम्पी होरा – S Bharat News



















बिलासपुर शहर के बाहरी क्षेत्र जो कि शहर को हाईवे से जोड़ते पर लगातार ब्लेक स्पाट बनने और इस दो पहिया वाहन से होने वाली दुर्घटनावश मौत को संज्ञान मे लेकर लायंस क्लब ऊर्जा की अध्यक्ष रिम्पी होरा एवम उनकी पुरी टीम ने जन चेतना अभियान के तहत 25 दो पहिया वाहन चालको नि:शुल्क हेलमेट का वितरण किया।

लायंस क्लब ऊर्जा बिलासपुर ने यातायात विभाग बिलासपुर के साथ क्लब ने 25 लोगो को हेलमेट नि:शुल्क प्रदान किया सेंदरी चौक ब्लैक स्पाट पर शाम के समय ज्यादातर लोग जो परिवार सहित कार्य से वापस गांव लौट रहे थे एसे लोगो को भविष्य मे हेलमेट पहनने की समझाइश देकर यातायात विभाग के एडिशनल एस पी नीरज चंन्द्राकर डी एस पी संजय साहू कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन यातायात जिला रोड सेफ्टी सेल के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पाण्डेय लायंस क्लब ऊर्जा अध्यक्ष रिम्पी होरा सचिव सुनिता सिंह सहसचिव जया सिंह ने स्वयं अपने हाथो हेलमेट पहनाया। साथ सभी अतिथि द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान रखकर 10 पौधे का वृक्षारोपण कराया गया। लायंस क्लब ऊर्जा की अध्यक्ष रिम्पी होरा ने बताया कि वो पिछले कई वर्षो से सडक पर घूमने वाले आवारा पशु से होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिए उनके गले मे रेडियम पट्टी बांधने का काम कर रही है इसके लिए उन्हे दिल्ली मे एक नारी सौ पर भारी का सम्मान भी प्राप्त हुआ था। रिम्पी होरा ने लगभग 50 रेडियम पट्टी यातायात विभाग को अपनी ओर से नि:शुल्क प्रदान किए ताकि विभाग के कर्मचारी आवारा पशु के गले आवश्यकतानुसार बंधवा सके।
कार्यक्रम मे सभी अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित सचिव सुनीता ने किया ।

कार्यक्रम मे एस इ सी एल सिविल विभाग के अधिकारी सैनी जी लायंस क्लब बिलासपुर के बोर्ड मेम्बर एम जे एफ डा चरनजीत सिंह गंभीर के पी ग्रुप के महाप्रबंधक संतोष ठाकुर यातायात विभाग के आरक्षक जावेद अली पुरेंद्र सिंह, सेंदरी ग्राम के सरपंच महोदय के साथ सेंदरी गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क