शेरनियों से भिड़ गया नन्हा हनी बैजर, फिर देखिए क्या हुआ…VIDEO वायरल

0
शेरनियों से भिड़ गया नन्हा हनी बैजर, फिर देखिए क्या हुआ…VIDEO वायरल
शेरनियों से भिड़ गया नन्हा हनी बैजर, फिर देखिए क्या हुआ...VIDEO वायरल

हनी बैजर के आगे शेरनियों हुईं पस्तImage Credit source: X/@gunsnrosesgirl3

जंगल की दुनिया भी बड़ी अजीब होती है. यहां ऐसी-ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. अब ये तो आप जानते ही होंगे कि शेर, बाघ और तेंदुए जैसे शिकारी जानवर अपनी दहाड़ और ताकत से जंगल पर राज करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि कद में छोटे और दिखने में कमजोर लगने वाले जानवर भी ऐसी बहादुरी दिखा जाते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हनी बैजर शेरनियों से भिड़ने की हिम्मत दिखाता नजर आता है, जिससे घबरा कर शेरनियों को ही पीछे हटना पड़ जाता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के एक खाली मैदान में शेरनियों का एक झुंड घूम रहा है, जबकि एक शेरनी आराम फरमा रही होती है. इसी बीच वहां एक बिल से नन्हे हनी बैजर की एंट्री होती है, जिसे दुनिया का सबसे निडर जानवर कहा जाता है. आमतौर पर छोटे जानवर शेरनियों को देखते ही जान बचाकर भाग जाते हैं, लेकिन ये हनी बैजर अलग ही मिजाज में नजर आता है. उसने भागने के बजाय शेरनियों की आंखों में आंखें डालकर उनसे मुकाबला करने का फैसला किया. हालांकि शेरनियों उससे डरकर भागीं तो नहीं, लेकिन घबरा जरूर गईं. नन्हे हनी बैजर ने उन्हें हैरान कर किया.

36 लाख बार देखा गया वीडियो

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. एक मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3.6 मिलियन यानी 36 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 26 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘इतने छोटे से जीव में इतनी हिम्मत कैसे हो सकती है?’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘हनी बैजर नहीं, ये तो जंगल का असली हीरो है’. इस वीडियो को देखकर ये समझा जा सकता है कि हनी बैजर को क्यों ‘फियरलेस एनिमल’ यानी सबसे निडर जानवर कहा जाता है.

देखें वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड… मिजोरम पहुंचने… – भारत संपर्क| दो बार की शादी, दोनों पत्नियां आशिक संग फरार… माथा पीटता रह गया पति; 2…| Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद के बाद ACC का बड़ा फैसला, जानें… – भारत संपर्क| DUSU Election Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष की क्या पावर होती है और क्या…| शेरनियों से भिड़ गया नन्हा हनी बैजर, फिर देखिए क्या हुआ…VIDEO वायरल