रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं ने किया धरना प्रदर्शन, कलिंगा…- भारत संपर्क
रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं ने किया धरना प्रदर्शन, कलिंगा कंपनी गेट के सामने की जमकर नारेबाजी
कोरबा। भूविस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन ने कलिंगा कंपनी गेट के सामने रोजगार के लिए बेरोजगार स्थानीय युवाओं को कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर सुबह से धरने पर बैठे रहे।भूविस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय बच्चों को नौकरी नहीं दी जा रही है। इसी बात को लेकर प्रदर्शन किया। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।भूविस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर भूविस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कंपनी के गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जो बाहरी व्यक्ति हैं उसको हटाकर क्षेत्र की युवाओं को रोजगार दिया जाए। उनकी मांग है कि यहां की कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिया जाए। कलिंगा कंपनी के अधिकारी की भूविस्थपित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन पदाधिकारी व सदस्यों के साथ रोजगार की बातचीत हुई। इसके बाद स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया है। कंपनी प्रबंधन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया।