श्री शिव महापुराण कथा का स्थान परिवर्तन, अब इंदिरा स्टेडियम…- भारत संपर्क

0

श्री शिव महापुराण कथा का स्थान परिवर्तन, अब इंदिरा स्टेडियम में होगी कथा

 

कोरबा। श्री शिव महापुराण कथा का स्थान परिवर्तन किया गया है द्य अत्यधिक वर्षा के कारण चयनित कथा स्थल खैरभवना कनबेरी मैदान तक वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी की वजह से आनन-फानन में स्थान परिवर्तन का निर्णय लिया गया है द्य प्रशासन के सहयोग से कोरबा के हृदय स्थल इंदिरा स्टेडियम में 12 जुलाई से 18 जुलाई सावन के पवित्र महीने मे पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से श्री महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा द्य कथा पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही दोपहर 1 बजे से संध्या 4 बजे तक होगी। सभी कथा प्रेमी शिव भक्तों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करेंगे द्य श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा क़े सचिव राजेंद्र तारक ने बताया कथा की पूरी तैयारी खैरभवना मैदान में चल रही थी, परन्तु लगातार होने वाली भारी बारिश के कारण प्रकृति के सामने नतमस्तक होना पड़ा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किराया जमा नहीं करने पर जेल परिसर की चार दुकानें सील, 1 लाख 29 हजार की वसूली – भारत संपर्क न्यूज़ …| थाईलैंड-कंबोडिया विवाद, डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को जिनपिंग ने नकारा – भारत संपर्क| CGMSC द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लगातार बरती जा रही है सतर्कता – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिग बॉस 19: ‘लव एंगल’ पर छिड़ा घमासान, फरहाना भट्ट पर फूटा प्रणित मोरे का… – भारत संपर्क| *जनपद सदस्य से दुर्व्यवहार पर बवाल : जनपद उपाध्यक्ष ने तहसीलदार सन्ना रोशनी…- भारत संपर्क