Lokah Chapter 1 Controversy: मुश्किलों में फंसे ‘लोका चैप्टर 1’ के मेकर्स, ऐसा… – भारत संपर्क

0
Lokah Chapter 1 Controversy: मुश्किलों में फंसे ‘लोका चैप्टर 1’ के मेकर्स, ऐसा… – भारत संपर्क

साउथ एक्टर दुल्कर सलमान के प्रोडक्शन हाउस Wayfarer Films के बैनर तले बनी फिल्म लोका चैप्टर 1: चंद्रा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. फिल्म को ना सिर्फ मलयालम स्पीकिंग जगहों पर, बल्कि हिंदी पट्टी में भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ है, जहां मेकर्स को लोगों से माफी मांगनी पड़ गई है.

फिल्म लोका अपने एक डायलॉग को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई है. दरअसल, फिल्म में एक डायलॉग हैं, जिसमें मेकर्स पर फिल्म में बेंगलुरु की लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर फैंस काफी गुस्से में हैं. फिल्म का एक सैंडी का किरदार नाचियप्पा बोलता है कि उसे बेंगलुरु की किसी भी लड़की से शादी नहीं करनी क्योंकि वहां की सारी लड़कियां केरेक्टरलेस होती हैं.

मेकर्स ने मांगी माफी

दरअसल, फिल्म में इस किरदार को निगेटिव शेड में दिखाया गया है. किरदार की एक बैकस्टोरी भी है. फिलहाल मेकर्स ने इस डायलॉग के लिए फैंस से माफी मांगी है. उनका कहना है कि अगर फिल्म के इस डायलॉग से किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए वो सभी से तहे दिल से माफी मांगना चाहते हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

बात करें फिल्म की तो इस फिल्म को फिलहाल मलयालम भाषा में ही रिलीज किया गया है. इसको सब टाइटल्स के साथ देखा जा सकता है. फिल्म एक यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसकी ये पहली फिल्म है. फिल्म की कहानी तीन लड़कों की हैं, जिनके घर के सामने वाले फ्लैट में एक रहस्यमयी लड़की चंद्रा रहने के लिए आती है. चंद्रा का पास्ट क्या है और क्यों वो इतनी मिस्ट्री में रहती है, ये फिल्म की कहानी है. फिल्म को फिलहाल काफी पसंद किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India vs Australia Live Score, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा … – भारत संपर्क| Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…