लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन आदतन आरोपी…- भारत संपर्क

0

लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीन आदतन आरोपी को किया गया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, आरोपियों से 4300 रुपए नगद, 4 नग मोबाइल, तीन मोटर सायकल, एक नग एयर गन, एक नग हसिया को किया बरामद

कोरबा। पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी फरार है।आरोपियों से 4300 रुपए नगद, 4 नग मोबाइल, तीन मोटर सायकल, एक नग एयर गन, एक नग हसिया को बरामद किया है।पकड़े गए आरोपियों में जय सिंह राजपूत पिता हरदीप सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष 15 ब्लॉक दशहरा मैदान पंप हाउस, आयुष महंत उर्फ दुग्गी पिता कैलाश दास उम्र 20 साल पथर्रीपारा गणेश पंडाल के पास, विशाल साहू उर्फ कदू पिता लवकुश साहू उम्र 21 वर्ष संजय नगर दुर्गा पंडाल के पास शामिल है। आरोपियों के साथ थाना सिविल लाईन रामपुर में धारा 309 (6), 3(5) बीएनएस एवं थाना उरगा धारा 309 (6) बीएनएस दर्ज है। प्रार्थी सुनील कुमार कंवर पिता उदय राम कंवर उम्र 28 साल पता-टिकरापारा साजापानी मड़वारानी थाना उरगा के रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक- 21.10.2024 को अपने दो साथियों के साथ बाइक से कोरबा से अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही ढेलवाडीह दादरखुर्द के आगे कचांदीनाला मोड़ के पास पहुँचे तो अज्ञात 3 लोग रास्ता रोककर उसके और साथी के साथ मारपीट कर दो नग मोबाइल, पर्स सहित 5000 रुपए एवं एक नग मोटर सायकल को लूटकर भाग गये। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना एवं सायबर सेल कोरबा की टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। निरीक्षक प्रमोद डनसेना के द्वारा अलग अलग दो टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने में लगाया गया। एक टीम घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला गया। एक टीम मैदानी क्षेत्र अटल आवास खरमोरा, एमपी नगर एवं खपराभट्टा, बुधवारी एवं सीएसईबी चौकी क्षेत्र में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर की सूचना पर मैदानी क्षेत्र में कार्य रहे पुलिस कर्मचारियों के द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि 20 अक्टूबर की रात्रि 11 बजे दशहरा मैदान पंप हाउस के पास चारों आरोपियों ने योजना बनाई कि दीपावली आ रहा है पैसा नहीं है चलो रिस्दी, बरबसपुर उरगा तरफ लूटपाट करने जाएंगे। जिसके बाद चारों आरोपियों ने अपने अपने मोटर सायकल व स्कूटी और पल्सर से पंप हाउस से निहारिका होते हुए जिला अस्पताल से रिस्दी होते हुए झगरहा मार्ग से उरगा जा रहा थे कि तभी ढेलवाडीह दादरखुर्द मार्ग से आ रहे बाइक दिखा, चारों आरोपियों ने ढेलवाडीह तरफ से आ रही प्रार्थी के मो.सा. को रोकवाकर प्रार्थी व उसके दोस्तों से मारपीट करते हुए उनका मो.सा. काला रंग स्प्लेंडर दो मोबाइल ओप्पो और वीवो एवं प्रार्थी के साथी का पर्स में रखे 5000 रुपए को लूटकर भाग गये। उरगा रोड में मोटर सायकल के दोनों मिरर और नंबर प्लेट और मडगार्ड को तोड़कर रास्ते में फेंक दिये थे। उसी के आगे थोड़ी दूर में दो ट्रक खड़ी थी जिसके दोनों ड्रायवरों से उक्त तीनों आरोपियों ने मोबाइल के लूट को अंजाम दिये थे। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने कुरुडीह एनएच रोड के पास एक मो.सा. को रोककर एयर गन और बेल्ट तथा हसिया उसके साथ मारपीट करते हुए उसका एक मोबाइल, उसकी गाड़ी का चाबी, हेलमेट, जैकेट को लूटकर ले गये थे। आरोपियों ने हेलमेट और जैकेट को आगे जंगल में फेंक दिया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ