जेपी गंगा पथ से पटना-आरा ही नहीं लखनऊ-गाजीपुर भी कनेक्ट होगा… शिलान्यास…

0
जेपी गंगा पथ से पटना-आरा ही नहीं लखनऊ-गाजीपुर भी कनेक्ट होगा… शिलान्यास…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को पटना के दीघा-शेरपुर-बिहटा जेपी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इसकी लंबाई-35.65 किमी है. इसका कुल बजट 6495 करोड़ 79 लाख रुपये है. जेपी गंगापथ परियोजना के विस्तारीकरण कार्य पूर्ण होने से पटना-आरा-बक्सर राष्ट्रीय उच्चपथ (एनएच-922) और लखनऊ-गाजीपुर के मध्य पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अलावा आरा-मोहनिया राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-319) से संपर्क बढ़ेगा.

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेपी गंगापथ का कोईलवर तक विस्तारीकरण कार्य आज से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया. इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने से शहरवासियों को आवागमन में और सहूलियत होगी.

5 अन्य पथों का भी शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने बताया कि दीघा से ही विभिन्न जिलों के 5 अन्य पथों की कुल लम्बाई 225.475 किलोमीटर है. इनकी लागत 2 हजार 900 करोड़ रुपये है. इसका भी शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. इसके तहत 650 करोड़ 51 लाख की लागत से बांका, मुंगेर एवं भागलपुर जिला अंतर्गत धोरैया-इंगलिस मोड़ असरगंज पथ (लंबाई 58.47 किमी) का निर्माण कार्य, 814 करोड़ 22 लाख की लागत से मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत हथौड़ी-औराई पथ में एक उच्च स्तरीय पुल (लंबाई- 21.3 कि0मी0) का पहुंच पथ सहित निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है.

बनगंगा-जेठियन-गहलौत बिन्दस पथ

साथ ही 373 करोड़ 56 लाख की लागत से भोजपुर जिला अंतर्गत आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ (लंबाई 32.26 कि0मी0) के निर्माण कार्य, 701 करोड़ 26 लाख की लागत से छपरा एवं सीवान जिला अंतर्गत छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ (लंबाई-72.18 कि0मी0) के निर्माण कार्य तथा 361 करोड़ 32 लाख की लागत से नवादा, नालंदा एवं गयाजी जिला अंतर्गत बनगंगा-जेठियन-गहलौत बिन्दस पथ (लंबाई 41.25 कि०मी०) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडुकलकट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें: सुधा उत्पादों की कीमत घटी, GST रिफॉर्म का असर, जानें मक्खन-दूध-पनीर के नये दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs PAK: पाकिस्तान ने इस बार अंपायर को बनाया निशाना, भारत से हार के बाद … – भारत संपर्क| Guess Who: ‘मैं भी शादी करना चाहती हूं…’ 49 की उम्र में दुल्हन बनना चाहती है… – भारत संपर्क| फ्लाइट में पैसेंजर ने किया कॉकपिट खोलने का प्रयास, बेंगलुरु से आ रही थी वार… – भारत संपर्क| जेपी गंगा पथ से पटना-आरा ही नहीं लखनऊ-गाजीपुर भी कनेक्ट होगा… शिलान्यास…| रूस के फाइटर जेट को मार गिराने पर नाटो में बनी सहमति, ऐसे होगा एक्शन – भारत संपर्क