40 साल पहले आमिर खान की फिल्म से किया था डेब्यू, अब यामी गौतम की आर्टिकल 370 में… – भारत संपर्क

0
40 साल पहले आमिर खान की फिल्म से किया था डेब्यू, अब यामी गौतम की आर्टिकल 370 में… – भारत संपर्क
40 साल पहले आमिर खान की फिल्म से किया था डेब्यू, अब यामी गौतम की आर्टिकल 370 में दिखेगा ये एक्टर

राज जुत्शी का स्टिल, आमिर खान का स्टिलImage Credit source: स्क्रीन ग्रैब

Article 370 Film Cast: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है और इसी बीच उनकी फिल्म आर्टिकल 370 भी रिलीज हो रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म का जिक्र अपने हालिया भाषण में कर चुके हैं. नाम से जाहिर है कि फिल्म आर्टिकल 370 पर बनी हुई है. इसमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे पॉलिटिशियन्स के रोल्स भी हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें कई सारे एक्टर्स हैं. इस फिल्म में पुराने एक्टर राज जुत्शी भी नजर आए हैं. वे पिछले 4 दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं.

दादा ने गरम हवा में की थी एक्टिंग

राज जुत्शी का पूरा नाम राजेंद्रनाथ जुत्शी है. उनका जन्म जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक कश्मीरी हिंदू परिवार में हुआ था. उनके दादा दीनानाथ जुत्शी दिग्गज एक्टर बलराज साहिनी की फिल्म गरम हवा में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने बलराज साहिनी के छोटे भाई का रोल प्ले किया था. उनकी फैमिली का कनेक्शन आमिर खान की फैमिली से भी है. वे आमिर खान की कजिन सिस्टर नुजहत जहां के दूसरे पति थे. अब उनका भी नुजहत से तलाक हो गया है.

Yami Gautam Article 370 (1)

आर्टिकल 370 से यामी गौतम

आमिर की फिल्म से शुरू किया करियर

राज जुत्शी के फिल्मी करियर की तरफ रुख करें तो उन्होंने आमिर खान की फिल्म से ही अपना करियर शुरू किया था. वे आमिर की डेब्यू फिल्म होली में नजर आए थे. ये फिल्म आज से 40 साल पहले यानि 1984 में रिलीज हुई थी. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, श्रीराम लागो, परेश रावल, अमोल गुप्ते और दीप्ति नवल समेत कई सारे सितारे शामिल थे. इस फिल्म को करते वक्त आमिर खान की उम्र 18 साल की ही थी. जबकी राज जुत्शी उस दौरान 23 साल के थे. फिल्म केतन मेहता ने बनाई थी.

ये भी पढ़ें

अब इस बड़ी फिल्म का हिस्सा

आर्टिकल 370 की बात करें तो ये फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जाम्भले ने किया है. जबकी उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर और अर्जुन धवन के साथ मिलकर ये फिल्म लिखी है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस से मिक्सिड व्यूज मिले थे. फिल्म थियेटर पर रिलीज हो रही है और ये देखने वाली बात होगी कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म क्या कमाल कर पाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क