पटाखा-झालर में चायनीज पैटर्न पर मेड इन इंडिया की रहेगी…- भारत संपर्क

0

पटाखा-झालर में चायनीज पैटर्न पर मेड इन इंडिया की रहेगी डिमांड, झालर लाइट की होने लगी खरीदी, जल्द लगेगा पटाखा बाजार

कोरबा। चायनीज बिजली झालर और पटाखों की बिक्री लगभग बंद होने से इस सेक्टर में भारत पूरी तरह आत्मनिर्भर हुआ है, भारत प्रगतिशील राष्ट्र की श्रेणी में पहले पायदान पर आ गया है। चायनीज मॉडलों के डिजाइन के साथ भारत में स्वदेशी आयटम बनने लगे हैं, जिसके दाम भी लगभग चायनीज आयटम के सामान हैं। लोग स्वदेशी सामानों की खरीदी पर अधिक भरोसा कर रहें हैं, इसके अलावा गुणवत्ता में भी काफी फर्क है। लोगों को चायनीज आयटमों पर बहुत कम भरोसा होता था, जो अब काफी खुशी से स्वदेश सामान क्रय करके ले जा रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि लोग दुकानदारों से मेड इन इंडिया का सामान मांगते हैं जो टिकाऊ और भरोसे मंद हैं। बिजली सामानों के थोक विक्रेता ने बताया कि बिजली और पटाखों पर हर साल चायनीज आयटमों में काफी शिकायतें थी, पटाखों में आधा नहीं जलने, जला भी तो खतरनाक तरीके से, जलने का डर रहता था, इसी तरह बिजली के आयटम भी हैं। चायनीज आयटम चले तो ठीक नहीं तो पैसा पानी में, इन आयटमों को ना तो दुकानदार भरोसे के साथ बेचता था और न ही ग्राहक भरोसे से खरीदते थे, जो इस बार से स्वदेशी सामान आने से दुकानदार और लोगों को भरोसा है। चायनीज पैटर्न पर पटाखे और बिजली के आयटम भारत में बनने लगे हैं जो क्वालिटी में काफी अच्छे और भरोसेमंद हैं। दीपावली के सीजन में जिले में बिजली में 1 और पटाखों में 3 से 4 करोड़ रूपए का कारोबार कोरबा से होता है, जो पहले चायनीज पर खर्च हो जाता था, अब चायनीज आयटम बंद होने से देश में रकम जमा हो रहा। इसी तरह एक अन्य दुकानदार का कहना है कि मेड इन इंडिया के सामानों की क्वालिटी काफी अच्छी होने के साथ टिकाऊ है। भारत का सामान होने से लोग इसे विश्वास के साथ खरीद रहे हैं।
बॉक्स
पटाखों और झालरों की रहेगी वेरायटी
इस साल बिजली के आयटमों में पिक्सल झालर, गुजराती छोटा- बड़ा लाइट, दाना, स्टार, झरना, मल्टीकलर, रोप लाइट, बल्ब, दीया बल्ब, एलईडी बल्ब आदि नए व आकर्षक रंग बिरंगी के साथ अच्छी क्वालिटी में आ रहे हैं। इन बिजली आयटमों की वेरायटी भी काफी अच्छी है, अच्छी रौशनी होने के साथ चमक और टिकाऊ अधिक है। मेड इन इंडिया होने से लोगों को भरोसा है और स्वदेशी आयटम की डिमांड करते हैं। पटाखा विक्रेताओं के अनुसार इस साल पटाखों में नई वेरायटी में कलर मॉडल और सायरन आदि के आयटम बढ़े हैं जिसमें मल्टी कलर, व्हीसलिंग, क्रकेलीन, कलर सायरन के साथ आया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिंदगी में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरी क्षमता से खेलना: वित्त मंत्री ओपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय-अरशद की जुगलबंदी के आगे सनी देओल का एक्शन फेल!… – भारत संपर्क| IND vs PAK: पाकिस्तान ने बिना वजह किया पंगा… जवाब तो बनता था, हारिस रऊफ स… – भारत संपर्क| Navratri 2025 Wishes in Hindi: मां दुर्गा के नौ रूप शक्ति का स्वरूप…नवरात्रि…| नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क