Madhuri Dixit: न शाहरुख-सलमान, न संजय दत्त…इस एक्टर संग माधुरी ने दी सबसे… – भारत संपर्क
माधुरी दीक्षित
Madhuri Dixit Movies: ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया था. माधुरी ने अपने लंबे और सफल करियर में कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने उस दौर के लगभग सभी बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी. लेकिन, क्या आपको ये पता है कि एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा हिट फिल्में किस सुपरस्टार के साथ दी हैं? वो एक्टर न ही संजय दत्त हैं, न ही शाहरुख खान और न ही सलमान खान.
फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में अपने कदम रखने वाली माधुरी दीक्षित ने जिस एक्टर के साथ सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं उनका नाम है जैकी श्रॉफ. दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन काफी पसंद की गई है. दोनों ने साथ में एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था और उनकी आधी से ज्यादा फिल्में हिट साबित हुई थीं.
माधुरी ने जैकी संग दीं सबसे ज्यादा हिट फिल्में
जहां माधुरी दीक्षित ने 1984 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, तो वहीं जैकी श्रॉफ ने बतौर लीड एक्टर अपनी शुरुआत 1983 की फिल्म ‘हीरो’ से की थी. पहली ही फिल्म से जैकी स्टार बन गए थे. जबकि माधुरी को स्टारडम साल 1988 की फिल्म ‘तेजाब’ से मिला था. जैकी और माधुरी को दर्शकों ने साथ में ‘उत्तर दक्षिण’, ‘वर्दी’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘प्रेम दीवाने’ और ‘100 डेज’ सहित कुल 13 फिल्मों में देखा था. इनमें से दोनों की 8 फिल्में हिट निकली थीं.
Jackie Shroff and Madhuri Dixit in this film scene. Can u guess this movie?#JackieShroff #MadhuriDixit #GuessTheMovie@bindasbhidu @MadhuriDixit pic.twitter.com/s9QQkamwo5
— Movies N Memories (@BombayBasanti) July 14, 2019
संजय-सलमान-शाहरुख संग दीं इतनी हिट
अपने एक्स बॉयफ्रेंड और सुपरस्टार संजय दत्त के साथ भी माधुरी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. दोनों दिग्गजों ने साथ में 11 फिल्मों में काम किया था. इनमें से दोनों की 5 फिल्में हिट निकलीं. 1 एवरेज साबित हुई थी, जबकि पांच फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थीं. वहीं अनिल कपूर के साथ माधुरी ने 15 फिल्में की और 5 हिट रहीं. सलमान खान के साथ माधुरी ने 4 फिल्मों में काम किया था. इनमें से तीन हिट रहीं. जबकि एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ कुल 6 फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी. हालांकि दोनों की दो ही फिल्में हिट हुई थीं.
