Mafia atiq ahmed enemy akhlaq ahmed exposed 21 year old bomb attack stwn | … – भारत संपर्क

0
Mafia atiq ahmed enemy akhlaq ahmed exposed 21 year old bomb attack stwn | … – भारत संपर्क

जेल से जमानत पर छूटा अखलाक
प्रयागराज. एक साल पहले 15 अप्रैल 2023 को आतंक के दूसरे नाम माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज में हॉस्पिटल जाते हुए हत्या कर दी गई थी. आज 15 अप्रैल 2024 को उसकी पहली बरसी में शहर में खामोशी रही. लेकिन इस खामोशी के बीच जेल से जमानत पर रिहा हुए अतीक अहमद के दुश्मन नंबर वन अखलाक ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. अखलाक ने बताया है कि अतीक पर कोर्ट कैम्पस में देशी बम से हमला करने के बाद अगर उसका निशाना नहीं चूकता तो माफिया 21 साल पहले ही मिट्टी में मिल गया होता.
जिस माफिया अतीक अहमद से बड़े-बड़े स्थानीय माफिया टकराने की बात से भी घबराते थे, उसी अतीक पर दिन दहाड़े कचहरी कैंपस में प्रयागराज के शातिर बमबाज अखलाक अहमद ने हमला बोल दिया था. सेंट्रल नैनी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट कर जमानत पर बाहर आए अखलाक का खुलासा रोंगटे खड़े कर देने वाला है. नवाबगंज के खुदा बक्स के पूरा गांव का रहने वाला अखलाक 7 अगस्त 2022 की दोपहर के उस वाकए को बताता है जब 1986 में एक जानलेवा हमले के आरोप में उसका भाई अख्तर जेल भेज दिया गया था.
चांद बाबा की मौत से दुश्मनी
जेल में इसकी मुलाकात चांद बाबा से हुई थी जो उस दौर में प्रयागराज का सबसे बड़ा अपराधी और बमबाज था. लेकिन 1989 में चांद बाबा की हत्या कर दी गई. इसमें अतीक अहमद को आरोपी बनाया गया था. चांद बाबा की हत्या का बदला लेने के लिए अख्तर ने अपने साथी जग्गा के साथ मिलकर अतीक को मारने की कोशिश की लेकिन अतीक अहमद बच गया था. आरोप है कि इसके बाद अतीक अहमद ने 1990 में जग्गा की हत्या करा दी. इस बीच अखलाक अपने साथी अख्तर के साथ जुबैर और अहमद रजा की हत्या में पकड़ा गया.
चार अप्रैल 1995 को अखलाक अहमद और अख्तर अहमद दोनों भाई पेशी पर आये थे. अखलाक की मानें तो कचहरी में अतीक के गुर्गों ने अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन अखलाक बच गया. इस दौरान पुलिस ने अतीक के गुर्गों को वहीं पर एनकाउंटर में ढेर कर दिया. इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को मिली. सीबीआई ने अतीक अहमद को भी आरोपी बनाया लेकिन कोर्ट से वह बरी हो गया.
कोर्ट के अंदर अतीक पर फेंका बम
अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अखलाक ने सात अगस्त 2002 को अतीक अहमद के ऊपर कचहरी परिसर के अंदर बम से हमला किया था. इस हमले में अतीक अहमद बाल- बाल बच निकला. इस केस में अखलाक को सात साल की सजा हुई थी. यह भी रोचक बात है कि वारदात के बाद पुलिस ने दावा किया था कि अतीक अहमद ने खुद ही अपने ऊपर हमले की साजिश रची थी. उसने खुद पर बम से हमला कराया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ठंडी तासीर के हैं ये 5 नेचुरल पाउडर, गर्मी में लाएंगे चेहरे पर निखार| इस साल गिरा असम बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत, जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?| युवती के साथ बलात्कार के आरोप में मामा- भांजा गिरफ्तार — भारत संपर्क| पीएचई विभाग द्वारा अवैध रूप से टूल्लू पंप का उपयोग करने वालों पर की गई कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| जन्मदिन पर मंत्री श्री देवांगन ने वृद्धाआश्रम के बुर्जुगों…- भारत संपर्क