महाकाल सेना ने राजस्व मंत्री टंकराम का किया ऐतिहासिक स्वागत- भारत संपर्क
महाकाल सेना संस्थापक व भाजपा नेता तामेश कश्यप के नेतृत्व में राजस्व,आपदा व युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा का प्रथम नगर आगमन में राजीव गांधी चौक मे ऐतिहासिक अभिनंदन किया गया, जहाँ पारंपरिक लोक वर्मा नृत्य,ढोल ताशों के साथ फूल माला आतिशीबची के बीच ज़ोरदार स्वागत किया।स्वागत से गदगद मंत्री महोदय छत्तीसगढ़ भवन पहुँचे जहां श्री कश्यप ने ज़मीन संबंधित पूर्व में हो रहे अनियमिताओं पर चिंता व्यक्त की व युवा कल्याण के विषय पर गहन चर्चा की, जिस पर मंत्री टंकराम ने सकारात्मक पहल की बात की ।