शनिवार को मौसी के घर से लौटेंगे महाप्रभु, गुंडिचा मंदिर से…- भारत संपर्क

0

शनिवार को मौसी के घर से लौटेंगे महाप्रभु, गुंडिचा मंदिर से निकाली जाएगी बहुड़ा यात्रा

कोरबा। दादरखुर्द में बहुड़ा यात्रा की धूम रहेगी। महाप्रभु जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा इस समय मौसी मां के घर (गुंडिचा मंदिर) में विराजमान हैं। 5 जुलाई को तीनों भाई-बहन बहुड़ा यात्रा के माध्यम से श्रीमंदिर लौटेंगे। भगवान के आगमन को लेकर मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। रथ को सजाया जा रहा है, मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया जा रहा है। वापसी से पूर्व एक परंपरा के तहत वे नाराज पत्नी लक्ष्मी को मनाने का प्रयास करेंगे। उन्हें मिष्ठान, आभूषण और वस्त्र अर्पित कर मनाया जाएगा, ताकि वे फिर से मंदिर में भगवान के साथ रहें। यह रस्म मंदिर प्रांगण में विशेष रीति-रिवाजों के साथ निभाई जाएगी। बहुड़ा यात्रा के दौरान भगवान का नगर भ्रमण भी होगा। भक्तजन रथ को खींचकर उन्हें मंदिर तक पहुंचाएंगे। साल में केवल एक बार भगवान जगन्नाथ मंदिर से बाहर निकलते हैं, इसलिए भक्तों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है। मंदिर में भगवान के स्वागत की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जगह-जगह पकवानों की खुशबू माहौल को और भक्तिमय बना रही है। ज्येष्ठ पूर्णिमा को 108 कलशों के जल से स्नान के बाद भगवान अस्वस्थ हो गए थे। स्वस्थ होने के पश्चात 27 जून को रथयात्रा के माध्यम से मौसी मां के मंदिर पहुंचे। नौ दिनों तक मौसी मां के घर विश्राम करने के बाद अब वे 5 जुलाई को बहुड़ा यात्रा के माध्यम से पुन: अपने मंदिर लौटेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क| पटना: हॉस्टल में बम बना रहे थे छात्र, लीक हो गई बात और आधी रात पहुंच गई…| Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ‘ऑफिस तो आना पड़ेगा’, मिला ऐसा जवाब कि…| शराब से तौबा क्यों कर रहे हैं अमेरिका के लोग? 90 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ जो अब हो… – भारत संपर्क