महाराजा अग्रसेन की महाआरती में उमड़ा जनसैलाब… गूंजे जयकारे, रहस्यमयी आभा से सराबोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 21 सितम्बर 2025।
शहर में चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के तहत आज सुबह का दृश्य देखते ही बनता था। अग्रोहा भवन में आयोजित महाराजा अग्रसेन की महाआरती में न केवल अग्र समाज के सदस्य जुटे, बल्कि शहर के गणमान्य नागरिकों की भी भारी उपस्थिति रही। जैसे ही जयकारों की गूंज आसमान तक पहुँची, पूरा माहौल रहस्यमयी और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।
श्रद्धा और भक्ति का संगम
सुबह 9 बजे शुरू हुई महाआरती में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को भव्य फूलमालाओं से सजाया गया। दीप प्रज्वलित कर मधुर भजनों के बीच भक्तों ने पूजा-अर्चना की और मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। “महाराजा अग्रसेन अमर रहें” और “माता माधवी की जय” के नारों से पूरा परिसर गूंजायमान हो उठा।
प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
महाआरती में अग्र समाज के गौरीशंकर गोयल, लता गोयल, अंजू अग्रवाल, रतन केडिया, पुरुषोत्तम पीडी, नरेश अमलडीया, गणेश तेल मिल, राजेश एमजीटी, संजय खेमका, महादेव अग्रवाल, अनिल चीकू सहित अनेक सदस्य शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
हर शाम गूंजेगी महाआरती
कार्यक्रम संयोजक सुनील अग्रवाल लेंध्रा और अध्यक्ष अनूप रतेरिया ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि सुबह और शाम 6 बजे होने वाली अग्रकुल देव महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती में अवश्य शामिल हों। उन्होंने कहा कि पितृपक्ष के इस पावन अवसर पर महाआरती में शामिल होकर सभी श्रद्धालु पुण्य लाभ और आशीर्वाद के भागी बन सकते हैं।
आज शाम को वृंदावन कॉलोनी के सदस्य भव्य पूजन और महाआरती का आयोजन करेंगे।