बाईपास मार्ग में बड़ी सड़क हादसा, एक की मौत, आक्रोशित भीड़…- भारत संपर्क
बाईपास मार्ग में बड़ी सड़क हादसा, एक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले
कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा शहर के राताखार से दर्री जाने वाले बाय पास मार्ग में पुल के उपर एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में धटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और तोड़ फोड़ करते हुए ट्रक में आग लगा दी। गुस्से में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिए। वही अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुचाने का प्रयास किया। फिलहाल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास कर रहा है।