चेहरा चांद साचमेकगा, बाल करेंगे शाइन…इन 5 पत्तियों से बनाएं रेमेडीज
बालों और त्वचा के लिए नेचुरल केयर
पॉल्यूशन हो, धूप या फिर खानपान में गड़बड़ी…इनका असर आपकी सेहत के साथ ही त्वचा और बालों पर भी पड़ता है.हेयर और त्वचा की केयर की बात करें तो आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनके दाम भी काफी ज्यादा हैं. वहीं बहुत पहले से ही त्वचा और बालों की देखभाल की बात करें तो नेचुरल केयर ज्यादा पसंद की जाती है. ऐसी ही पांच पत्तियां हैं जो आपके बालों के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद रहती हैं. आप अलग-अलग तरीके से रेमेडीज बनाकर इनका यूज कर सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं.
पेड़ पौधे सिर्फ फल और सब्जियां ही नहीं देते हैं बल्कि बहुत सारे प्लांट्स की पत्तियां भी किसी औषधि से कम नहीं होती हैं. बस आपको इनके बारे में जानकारी होना चाहिए. इस आर्टिकल में 5 ऐसी अलग-अलग पत्तियों और उनसे बनने वाली रेमेडीज के बारे में जानेंगे जो आपके बालों और त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करेंगी.
बालों और त्वचा के लिए नीम
अगर आपके सिर में डैंड्रफ है या फिर फोड़े-फुंसी, फंगल इंफेक्शन की समस्या हो तो नीम के पानी से सिर धोना फायदेमंद रहता है. इसके अलावा आप दही के साथ नीम की पत्तियां पीसकर अपने स्कैल्प से सिरों तक लगाएं. इससे आपकी रूसी खत्म होती है और बालों का झड़ना कम होगा. इसी तरह से अगर आपके चेहरे पर एक्ने, मुहांसे रहते हैं तो इससे भी नीम की पत्तियों का पेस्ट छुटकारा दिला सकता है. आप इसे चंदन पाउडर के साथ मिलाकर लगा सकते हैं.
तुलसी की पत्तियां
घरों में पूजी जाने वाली तुलसी भी त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद रहती है. इसमें मौजू एंटी इन्फ्लामेटेरी और एंटीबैक्टीरियल गुण आपके स्कैल्प के इफेक्शन को कम करेगा. ये आपकी त्वचा के दाग-धब्बों और पिंपल्स को भी कम करती है, जिससे स्किन ग्लोइंग बनती है. आप तुलसी की पत्तियों को पीसकर स्कैल्प और फेस पर अप्लाई कर सकते हैं. इससे बाल चमकदार बनेंगे, मजबूत भी होंगे.
एलोवेरा है कमाल
स्किन से लेकर बालों तक के लिए एलोवेरा एक बेहतरीन पौधा है. इसकी पत्तियों में भरा जेल निकालकर आप सीधे स्किन और हेयर पर अप्लाई कर सकते हैं या फिर दही के साथ मिलाकर इसे बालों में लगाएं. इससे आपके बालों में चमक आएगी साथ ही झड़ना और टूटना भी बंद होगा. इसी तरह से एलोवेरा को फेस पर भी की चीजों जैसे हल्दी, मुल्तानी मिट्टी, दही, चंदन पाउडर में मिलाकर लगा सकते हैं.
बालों के लिए रोजमेरी
आपके बालों को हेल्दी, मजबूत बनाना है और हेयर फॉल भी कम करना है तो रोजमेरी की पत्तियां कमाल का असर दिखाती हैं. आप ऑयल में मिलाकर इसे अपने बालों पर अप्लाई कर सकते हैं या फिर इसे अच्छी तरह उबालकर पानी को स्प्रे बोतल में भरकर स्कैल्प पर लगाने से भी फायदा मिलता है. अब तो मार्केट में बहुत सारे ऑयल और सीरम में भी रोजमेरी डाली जाने लगी है. रोजमेरी के फूलों में भी कई गुण होते हैं. ये आपकी स्किन की पफीनेस, मुंहासे, को कम करने के साथ ही टेक्सचर को सुधारते हैं. इन फ्लावर को उबालकर टोनर की तरह उसके पानी को यूज किया जा सकता है.
करी पत्ता
रसोई में करी पत्ता जब तड़के में डालते हैं तो चारों तरफ इसकी खुशबू फैल जाती है. आप इसे त्वचा से लेकर बालों के लिए भी यूज कर सकते हैं.ये स्किन की चमक बढ़ाने के साथ ही मुंहासे, रैशेज, इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है. इसे दही के साथ पीसकर पेस्ट बना लें और फिर फेस पर अप्लाई करें या फिर करी पत्ता के पाउडर को मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं. करी पत्ता बालों को मजबूत बनाने के साथ ही चमक भी बढ़ाता है. आप इसे नारियल तेल में उबालने के बाद फेस पर लगा सकते हैं या फिर इसका पाउडर बनाकर ऑयल में मिलाकर लगाएं. दही के साथ भी इसे बालों में पैक की तरह लगाया जा सकता है.
