‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने खेले वो 5 दांव, जो फिल्म को अबतक की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क

0
‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने खेले वो 5 दांव, जो फिल्म को अबतक की सबसे बड़ी… – भारत संपर्क
'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने खेले वो 5 दांव, जो फिल्म को अबतक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना सकती है!

‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने कौनसा दांव खेला?Image Credit source: Social Media

कार्तिक आर्यन. दमदार अभिनय और सॉलिड अंदाज के चलते डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हैं. खाते में कई बड़ी फिल्में हैं. इस साल उनकी बस दो पिक्चर आने वाली हैं. लेकिन ये दोनों इतनी बड़ी फिल्में हैं कि कार्तिक को बॉक्स ऑफिस ‘किंग’ बनाने का दम रखती हैं. ‘चंदू चैंपियन’ का इंतजार तो हर किसी को है, पर उससे भी बड़ी फिल्म होगी- ‘भूल भुलैया 3’. कार्तिक आर्यन अपनी टीम के साथ जुट चुके हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है. हाल ही में दूसरा शुरू हुआ. ‘भूल भुलैया’ के तीसरे इंस्टॉलमेंट की खास बात ये है कि, इस बार टीम एकदम फर्स्ट क्लास है. पहली और दूसरी फिल्म का ऐसा मिश्रण, जिसे सुनकर फैन्स इतने खुश हैं, तो सोचिए फिल्म में क्या होगा?

साल 2007. अक्षय कुमार की पिक्चर आई. स्टार कास्ट भी लंबी-चौड़ी थी. अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग और उसपर मंजुलिका का डर. फिल्म आते ही छा गई. जितना सिनेमाघरों में भौकाल काटा, उतना ही टीवी पर भी इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद हर किसी को इंतजार था इसके दूसरे पार्ट का. सब अक्षय-अक्षय करते रहे और सीक्वल में हीरो ही बदल गया. अब एंट्री हुई कार्तिक आर्यन की.

‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने 5 बड़े दांव खेले

साल 2022 में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ आई. फिल्म ने उस वक्त अच्छा परफॉर्म किया, जब कोई पिक्चर चल नहीं रही थी. पर कार्तिक की पार्ट 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे छापे. अब बारी है तीसरे पार्ट की. इस बार टीम में बदलाव हुआ है. कुछ पहले पार्ट वाले जुड़े, तो कुछ दूसरे पार्ट वाले हैं. अब मेकर्स ने तीसरे पार्ट को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए जो बड़े दांव खेले हैं, जान लीजिए.

ये भी पढ़ें

# विद्या की वापसी: ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन का अंदाज इतना दमदार था, कि हर कोई अक्षय कुमार से पहले उनकी बातें करने लगा. ऐसा होना बनता भी था. मंजुलिका बनकर विद्या बालन ने जो किया, वो शायद कोई और इससे बेहतर नहीं कर पाता. ये तब पता लगा जब इसका दूसरा पार्ट आया. हर किसी को जितनी कमी अक्षय कुमार की खली. उतना ही विद्या बालन को वापस लाने की बातें होती रही. ऐसे में मेकर्स ने तीसरे पार्ट में उनकी एंट्री करवा दी. फैन्स इसके लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

# माधुरी दीक्षित की एंट्री: अकेली विद्या बालन ने मंजुलिका बनकर इतना गदर उड़ाया था, तो सोचिए जब फिल्म में दो-दो मंजुलिका होंगी तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ मेकर्स ने लोगों से पहले सोच लिया. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित की एंट्री हो गई है. जो भूत बनने वाली हैं. खैर, कंफर्म तो हुआ है लेकिन सबको इंतजार है मेकर्स के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का.

# तृप्ति डिमरी: ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी दिखी थी. इस बार सबको उम्मीद थी कि दोबारा इस जोड़ी को देखेंगे पर ऐसा हुआ नहीं. ‘एनिमल’ से रातों-रात नेशनल क्रश बनीं तृप्ति डिमरी को लेकर मेकर्स ने बड़ा दांव खेला. हर कोई उन्हें अगली फिल्म में देखने के लिए उत्सुक है, ऐसे में तृप्ति ने अपने नए अंदाज के साथ शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में उनका पहला लुक सामने आया था. इस तस्वीर के बाद हर कोई रूह बाबा और तृप्ति की केमिस्ट्री देखने का इंतजार कर रहा है.

# कार्तिक आर्यन वर्सेज 2 मंजुलिका: इस बार कहानी भी पहले से ज्यादा जबरदस्त होने वाली है. जहां अबतक अक्षय और कार्तिक का मुकाबला सिर्फ एक मंजुलिका से हुआ है. तो वहीं दूसरी ओर इस बार रूह बाबा का मुकाबला दो-दो मंजुलिका से होगा- विद्या बालन और माधुरी दीक्षित.

# कार्तिक विद्या का परफॉर्मेंस: अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन ने ‘मेरे ढोलना’ पर शानदार परफॉर्मेंस दिया. वहीं ‘भूल भुलैया 2’ में ये काम कार्तिक आर्यन करते नजर आए थे. बीते दिनों एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, इस पार्ट में दोनों का साथ में एक परफॉर्मेंस होगा. जिसे देखने का हर किसी को इंतजार है. ये पांच चीजें मेकर्स को मालामाल कर ‘भूल भुलैया 3’ को ब्लॉकबस्टर बना देंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…