शख्स हार गया 16 लाख रुपये की शर्त, फिर गुस्से में कर दी ऐसी हरकत, हर कोई रह गया दंग |…

0
शख्स हार गया 16 लाख रुपये की शर्त, फिर गुस्से में कर दी ऐसी हरकत, हर कोई रह गया दंग |…
शख्स हार गया 16 लाख रुपये की शर्त, फिर गुस्से में कर दी ऐसी हरकत, हर कोई रह गया दंग

लाखों की शर्त हारते ही शख्स ने तोड़ दिया टीवीImage Credit source: Twitter/@copiumx

किसी चीज को लेकर शर्त लगाना कोई नई बात नहीं है. बहुत सारे लोग लगाते हैं. कोई क्रिकेट मैच में शर्त लगाता है तो कोई फुटबॉल मैच में तो कोई किसी अन्य चीज को लेकर. अब जाहिर है कि शर्त जब लगाई जाती है तो किसी न किसी की हार तो होती ही है, पर जरा सोचिए कि अगर कोई शर्त में लाखों रुपये हार जाए तो उसकी क्या हालत होगी. ये सोचकर ही अजीब लगता है, पर एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. वह शर्त में लाखों रुपये हार गया और हारने के बाद वह ऐसा भड़का कि गुस्से में फिर अपना ही नुकसान कर बैठा. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है.

दरअसल, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के रहने वाले एक शख्स ने ‘सुपर बाउल 2024’ फुटबॉल लीग के एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में शर्त लगाई थी और वो भी 20 हजार डॉलर यानी करीब साढ़े 16 लाख रुपये की और वो शर्त हार गया. इसके बाद वह ऐसा बौखलाया कि गुस्से में अपना टीवी ही तोड़ दिया. इतना ही नहीं, उसने जिससे शर्त लगाई थी, उसे भी झगड़ने के लिए चला गया. हालांकि एक शख्स ने उनके झगड़े को पल में खत्म कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जीतने वाला शख्स कैसे खुशी मना रहा है, जबकि हारने वाला गुस्से में है और ये गुस्सा उसने सीधे टीवी पर उतार दिया.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें: हाफ मैराथन दौड़ने से पहले आया हार्ट अटैक, फिर भी शख्स ने पूरी की रेस

देखिए वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @copiumx नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 35 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक लाख 47 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

कई यूजर्स तो ऐसे हैं,जिन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये घटना सचमुच में घटी है, जबकि कुछ का कहना है कि जब कोई अपना ढेर सारा पैसा गंवाता है तो ऐसा ही होता है. वैसे आमतौर पर लोगों को लग रहा है कि शर्त हारने वाले शख्स ने सचमुच में टीवी नहीं तोड़ा होगा बल्कि ये एक्टिंग हो सकता है.

ये भी पढ़ें: शख्स ने ऐसी चीज के साथ पकाई Maggi, पब्लिक बोली- ये क्या जहर बना दिया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क