शख्स ने ऑनलाइन मंगवाई फिश बिरयानी, अंदर रेंगते दिखे कीड़े, वीडियो वायरल | Man ordered…


फिश बिरयानी में मिले कीड़े (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)
आजकल ऑनलाइन फूड मंगवाने का चलन काफी बढ़ गया है. भारत में ऐसी कई फूड कंपनियां हैं, जहां से लोग ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं और आराम से घर बैठकर खाते हैं. हालांकि ऑनलाइन मंगवाए गए फूड पर 100 परसेंट विश्वास भी नहीं किया जा सकता कि वो ताजा है या नहीं, क्योंकि अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि कोई ऑनलाइन खाना मंगवाता है और उसमें कुछ अलग ही चीज निकल आती है यानी लोगों के साथ धोखा भी हो जाता है. फिलहाल ऐसा ही एक मामला चर्चा में है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख कर शायद आपका भी मन घिना जाए.
दरअसल, एक शख्स ने ऑनलाइन फिश बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन जैसे ही उसने वो बिरयानी देखी, उसका मन ही खराब हो गया, क्योंकि बिरयानी में जो फिश डाली गई थी, उसमें ढेर सारे कीड़े पड़े हुए थे, जो जिंदा थे और रेंग रहे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे कैमरे को जूम करके दिखाता है कि मछली के अंदर कितने सारे छोटे-छोटे कीड़े रेंग रहे हैं. शख्स ने बताया है कि उसने ये बिरयानी ऑनलाइन मंगवाई थी और फूड कंपनी ने उसके साथ ऐसे धोखा कर दिया. हालांकि वीडियो में ये नहीं बताया गया है कि उसने किस कंपनी से ये बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसने दूसरे लोगों को सावधान रहने की सलाह जरूर दी है.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर satpalaman2 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7.8 मिलियन यानी 78 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 66 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर वो कीड़े पहले होते तो पकने के बाद भी जिंदा कैसे रह गए’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘फिश के साथ कीड़े फ्री मिले हैं’, जबकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस बात पर भड़के हुए हैं शख्स नॉनवेज खा रहा है. लोगों ने उसे वेज खाना खाने की सलाह दी है.