Man use water rod for making tea people will shocked | बंदे ने घर पर बनाई ट्रेन जैसी…

0
Man use water rod for making tea people will shocked | बंदे ने घर पर बनाई ट्रेन जैसी…
बंदे ने घर पर बनाई ट्रेन जैसी चाय, जुगाड़ देख लोग बोले- भाई तुस्सी ग्रेट हो!

जुगाड़ वायरल वीडियो Image Credit source: Instagram

देसी जुगाड़ के मामले में भारतीय का कोई मुकाबला नहीं क्योंकि हम जुगाड़ के मामले में वर्ल्ड फेमस है. हमारी इस टेक्नोलॉजी के सामने बड़े-बड़े इंजिनियर अपने हाथों को जोड़ लेते हैं. . सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग जुगाड़ से अद्भुत चीजें बनाते नजर आते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि ज्यादातर लोगों की सुबह एक कप चाय के साथ होती है. आज ये लोगों के रुटीन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है. इसमें कई ऐसे औषधीय तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी शारीरिक समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं. इसके शौकिन हम लोग ऐसे हैं कि अगर गैस भी खत्म हो जाए तो हम लोग किसी ना किसी तरीके से चाय बना ही लेते हैं. हाल के दिनों में वायरल हो रहे वीडियो में भी ऐसा देखने को मिला, जहां एक शख्स ने चाय पकाने के लिए गजब जुगाड़ बैठाया.

ये भी पढ़ें

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चाय को बनाने के लिए सबसे पहले सॉसपैन में पानी को गर्म करके उसमें सारी चीजें डाल दी जाती है. इसके बाद चाय में उबाल पैदा करने के लिए पानी गर्म करने वाली रॉड लगाई गई है. जिस कारण चाय अपनी उबाल के बाद पूरी तरीके से उबल रहा है बर्तन में चाय पत्ती और दूध है, जो इलेक्ट्रिक रॉड को डालने की वजह से गर्म होकर उफन रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर mera_vidisha नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे नौ हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘ यार चाय तो बना ली आपने लेकिन इसे पीना कौन पिएगा भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस चाय को पीने के बाद पक्का दस्त लग जाएंगे.’ वैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपका क्या कहना है कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क| जंगल में सजा था जुए का फड़, पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को…- भारत संपर्क