मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क

0
मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले एक शख्स की हरकतों की वजह से उसकी बेटियां और बेटा भागकर अपने ताऊ के घर पहुंच गए. पिता पर अपनी बेटियों से ही अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं. पिता जब अपने बच्चों को लेने के लिए अपने बड़े भाई के घर कोसीकला पहुंचा तो उसके ही सगे नाबालिग बेटे और ताऊ के नाबालिग बेटे ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है और जांच शुरू कर दी है.
मथुरा में एक पिता अपनी बेटियों के साथ ही अश्लील हरकतें करता था जिससे बेटियां परेशान थीं. अपने पिता से बचने के लिए बेटियां अपने भाई के साथ ताऊ के घर आ गईं थीं. ताऊ का घर कोसीकला में है. जहां पर बेटियां रहकर अपनी पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन पिता की हवस इतनी ज्यादा थी कि वह उनको लेने आ धमका. पिता ने जब बेटियों से कहा कि घर चलो तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.

मथुरा के थाना कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पिता को उसके बेटे और भतीजे द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने अपना बचाव किया जिसके चलते पिता जिसका नाम पवन था उसकी मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पवन अपनी नाबालिग बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता रहता था. बेटियों के घर छोड़कर जाने के बाद पिता नहीं माना और उनको लेने के लिए पहुंच गया. इस दौरान नाबालिग बेटे ने पिता की जिद का विरोध किया.
पुलिस ने शुरू की जांच
पिता नहीं माना और उसने बेटे पर ही हमला कर दिया और बेटे को मारने के लिए तमंचा निकालने लगा. जब ये सब उसके नाबालिग के ताऊ के बेटे ने देखा तो वो भी बचा बचाव में आ गया. बचाव के दौरान पिता ने गोली चला दी और वह छीना-झपटी में उसी को लग गई. इसके बाद भी वह नहीं माना तो भतीजे और बेटे ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों बच्चों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kantara 1 BO: 25 दिन में पार नहीं कर सकी 600 करोड़, विदेश में लगाई सेंचुरी, 1000… – भारत संपर्क| Viral Video: टर्न हो रही कार से अचानक जा भिड़ा बंदा, लापरवाह बाइकर को भारी पड़ा…| एक दिन में 25 विकेट, 2 हैट्रिक और 13 बल्लेबाज 0 पर आउट, कभी नहीं देखा होगा … – भारत संपर्क| किसानों की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित : मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| मथुरा में बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था शख्स, अब बेटे और भतीजे ने मार … – भारत संपर्क