दुर्गा पूजा पंडाल मैदान पर ठेकेदार का कब्जा, प्रबंधन बना हुआ…- भारत संपर्क

0

दुर्गा पूजा पंडाल मैदान पर ठेकेदार का कब्जा, प्रबंधन बना हुआ है मेहरबान, क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त

एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल मैदान को एक ठेकेदार द्वारा कब्जा कर बड़ी संख्या में अपनी चारपहिया व अन्य वाहनों को पार्क किया जा रहा है। मुख्य द्वारा पर ताला लगाकर अन्य लोगों को प्रवेश करने नहीं दिया जाता, इससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त है। वहीं प्रबंधन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एसईसीएल में चार पहिया वाहन हायरिंग का काम करने वाले एक ठेकेदार के द्वारा लगभग 4 से 5 एकड़ में फैले नेहरू नगर के दुर्गा मैदान में पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया है। विगत कई वर्षों से यह कब्जा खुलेआम चल रहा है। लोग बताते हैं कि ठेकेदार के द्वारा यहां बड़ी संख्या में वाहनों को पार्किंग बनाकर खड़ा किया जाता है। सामने गेट पर ताला लगाकर अन्य किसी भी व्यक्ति, अधिकारी अथवा कर्मचारी के वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता। इसके अलावा एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना के पूर्व महाप्रबंधक के द्वारा इस ठेकेदार पर मेहरबानी करते हुए मैदान के अंदर ही कई भवनों का निर्माण कराया गया है जिसका उपयोग ठेकेदार द्वारा स्वयं ही किया जा रहा है। दबी जुबान में कई श्रमिक नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है परंतु अधिकारियों से साठगांठ और क्षेत्र में दबदबा को देखते हुए कोई भी इस पर खुलकर बात करने से बचते हुए नजर आ रहे है।
बॉक्स
जमीन को तरस रही परियोजना
साउथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की मेगा परियोजना कुसमुंडा आज अपने विस्तार के लिए जमीन को तरस रही है। कोयला खदान गांवों के मुहाने पर खड़ी है। कोयला उत्पादन निम्न स्तर पर है, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उत्पादन लक्ष्य इस वर्ष आधे से कम होने वाला है। एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना न सिर्फ खदान के बाहर खदान विस्तार के लिए एक-एक इंच जमीन के लिए तरस रही है अपितु बसाहट अथवा अपने कर्मचारियों के आवास के लिए भी तरस रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ट्रेन है या सांपों का घर? जबलपुर जनशताब्दी में यात्रियों के ऊपर लटका, सीट छ… – भारत संपर्क| पर्थ टेस्ट में नैया डुबो देगा ये फैसला, नहीं खेलेंगे टीम इंडिया के ये दो खि… – भारत संपर्क| फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी से किया जमीन का सौदा, आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| JioCinema पर कैसे डाउनलोड करें शो और वेब सीरीज? बिना इंटरनेट चला पाएंगे सबकुछ – भारत संपर्क